देशबड़ी खबर

बिहार विधानसभा चुनाव: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 65 उम्मीदवारों को दी गई टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के 65 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई है। इसके पहले प्रशांत किशोर की पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। जन सुराज पार्टी बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

अब तक 116 उम्मीदवारों की जारी हुई लिस्ट

जन सुराज की पहली लिस्ट में (51) और दूसरी लिस्ट (65) उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। कुल मिला कर अब तक 116 (51+65=116) सीटों पर जन सुराज ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। 116 उम्मीदवारों में 25 आरक्षित सीट और 91 जनरल सीट है।

  • 91 सामान्य सीट में 31 अतिपिछड़ा वर्ग
  • 21 ओबीसी
  • 21 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं

जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

विधानसभा सीट उम्मीदवार
नौतन संतोष चौधरी
रक्सौल कपिल देव प्रसाद
नरकटिया लाल बाबू यादव
केसरिया नाज अहमद खान
कल्याणपुर डॉ. मंतोष साहनी
चिरैया संजय सिंह
शिवहर नीरज सिंह
रीगा कृष्ण मोहन
बथनाहा (एससी) डॉ. नवल किशोर चौधरी
बाजपत्ती आजम हुसैन अनवर
सीतामढ़ी जिआउद्दीन खान
हरलाखी रत्नेश्वर ठाकुर
राजनगर (एससी) डॉ. सुरेंद्र कुमार दास
झंझारपुर केशव भंडारी
पिपरा इंद्रदेव साह
त्रिवेणीगंज (एससी) प्रदीप राम
नरपटगंज जनार्दन यादव
ठाकुरगंज मोहम्मद इकरामुल हक
कसबा इत्तेफाक आलम
बनमंखी (एससी) मनोज कुमार रिषि
रुपौली अमोद कुमार
कटिहार डॉ. गाजी शरीक
कडवा मोहम्मद शहरयार
बलरामपुर अशब आलम
मनिहारी (एसटी) बब्लू सोरेन
कोरहा (एससी) निर्मल कुमार राज
सिंघेश्वर (एससी) प्रमोद कुमार राम
मधेपुरा शशि कुमार यादव
सोनबरसा (एससी) सत्येंद्र हाजरा
कुशेश्वर स्थान (एससी) शत्रुधन पासवान
गौरा बाराम डॉ. इफ्तकार आलम
बहादुरपुर आमिर हैदर
बरहरिया डॉ. शहनवाज
गोरियाकोठी एजाज अहमद सिद्दीकी
तरैया सत्येंद्र कुमार साहनी
राजा पाकर (एससी) मुकेश कुमार राम
महनाार डॉ. राजेश चौरसिया
पतेपुर (एससी) दशाई चौधरी
वारिसनगर सत्य नारायण
उजियारपुर दुर्गा प्रसाद सिंह
रोसरा (एससी) रोहित पासवान
हसनपुर इंदु गुप्ता
चेरिया बरियारपुर डॉ. मृत्युंजय
बखरी (एससी) डॉ. संजय कुमार पासवान
अलौली (एससी) अभिशांक कुमार
कहलगांव मंजर आलम
भागलपुर अभय कांत झा
तारापुर डॉ. संतोष सिंह
जमालपुर लल्लन जी यादव
सूर्यगढ़ अमित सागर
इस्लामपुर तनुजा कुमारी
हरनौत कमलेश पासवान
बख्तियारपुर बाल्मीकी सिंह
फुलवारी (एससी) प्रो. शशिकांत प्रसाद
मसौढ़ी (एससी) राजेश्वर मांझी
संदेश राजीव रंजन सिंह
बक्सर तथागत हर्ष वर्धन
डुमराव शिवांग विजय सिंह
राजपुर (एससी) धनंजय पासवान
चैनपुर हेमंत चौबे
नोखा डीएसपी- नसरुल्ला खान
कुटुंबा (एससी) महाबली पासवान
बाराचट्टी (एससी) हेमंत पासवान
टिकरी डॉ. शशि यादव
वजीरगंज संतोष कुमार

इसके पहले जारी हुई थी 51 उम्मीदवारों की लिस्ट

पार्टी ने 9 अक्टूबर 2025 को उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 51 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था।  पार्टी ने 9 अक्टूबर 2025 को उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 51 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया था। इस लिस्ट में कर्पूरी ठाकुर की पोती, RCP सिंह की बेटी और भोजपुरी गायक को टिकट दिया गया था।

जन सुराज पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

विधानसभा सीट उम्मीदवार
वाल्मीकि नगर
दृढ़ नारायण प्रसाद
लोरिया
सुनील कुमार
हरसिद्धि अवधेश राम
सुरसंड
उषा किरण
ढाका
एलबी प्रसाद
रुन्नी सैदपुर विजय कुमार साह
बेनीपट्टी
मो परवेज आलम
निर्मली
राम प्रवेश यादव
सिकटी
रागी बबलू
कोच्चाधमन अबु अफन फारुख
अमोर अफरोज आलम
बैसी मोहम्मद शहनवाज आलम
प्राणपुर
कुणाल निषाद
आलमनगर
सुबोध सुमन
सहरसा
किशोर कुमार मुन्ना
सिमरी बख्तियारपुर
सुरेंद्र यादव
महिषी
शमीम अनवर
दरभंगा ग्रामीण शोएब खान
दरभंगा
आरके मिश्रा
केवटी
बिल्टू सहनी
मीनापुर तेज नरायण सहनी
मुजफ्फरपुर
एके दास
गोपालगंज
डॉ शशि शेखर सिन्हा
भोरे
प्रीति किन्नर
रघुनाथपुर
राहुल कीर्ति सिंह
दारौंदा
सत्येंद्र यादव
मांझी
वाई बी गिरी
बनियापुर शरवन कुमार महतो
छपरा
जेपी सिंह
परसा
मुसाफिर महतो
सोनपुर
चन्दनलाल मेहता
कल्याणपुर
रामबालक पासवान
मोरवा
जागृति ठाकुर
मतिहनी डॉ. अरुण कुमार
बेगूसराय सुरेंद्र कुमार सहनी
खगड़िया
जयंती पटेल
बेलदौर
गजेंद्र सहनी
परबत्ता
विनय वरुण
पीरपैंती घनश्याम दास
बेलहर
बृजकिशोर पंडित
अस्थावां
लता सिंह
बिहार शरीफ दिनेश कुमार
नालंदा कुमारी पूनम सिन्हा
कुम्हरार
केसी सिन्हा
आरा
विजय गुप्ता
चेनारी
नेहा कुमारी नटराज
करगहर
रीतेश पांडे
गोह
सीताराम दुखारी
नबीनगर
अर्चना चंद्रा
इमामगंज
डॉ अजीत कुमार
बोधगया
लक्ष्मण मांझी

Khabri Adda

Khabri Adda Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2019. The proud journey since 3 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2019.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button