
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम लाल किले के पास हुए धमाके के बाद स्थिति का जायजा लिया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूरे घटनाक्रम पर चर्चा की। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 24 लोग घायल है। घायलों को LNGP अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के निकट एक कार में उच्च तीव्रता वाला धमाका हुआ, जिससे कई वाहन जलकर खाक हो गए। सरकारी सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति का जायजा लिया है। विस्फोट के बाद गृह मंत्री स्थिति की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।
चांदनी चौक व्यापार संघ द्वारा साझा किए गए वीडियो में विस्फोट की भयावहता दिखाई दे रही थी। एक शव एक वाहन पर पड़ा दिखाई दे रहा था। एक अन्य वीडियो में सड़क पर एक क्षत-विक्षत शव दिखाई दे रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट स्थल के पास मानव अंग बिखरे पड़े थे।
धमाका इतना जोरदार था, जिससे आसपास मौजूद कई वाहनों में आग लग गई और कई की खिड़कियों के शीशे टूट गए। इस धमाके के बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मुंबई समेत कई राज्यों में हाई जारी किया गया है। उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा के अलावा खुफिया विभाग और एनआईए के प्रमुखों से भी बात की है। लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर गेट नंबर एक के पास एक कार में विस्फोट होने के बाद वहां कई वाहनों में आग लग गयी।
लाल किला के पास विस्फोट से जुड़ी बड़ी बातें
1. मौके पर पहुंचे दिल्ली फायर ब्रिगेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-एक के पास खड़ी एक कार में हुआ। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची है। शाम 7:29 बजे तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।” विस्फोट का वीडियो सामने आया है, जिसमें जलती हुई कारों से आग की लपटें और धुआं उठता दिखाई दे रहा है।
2. LNGP अस्पताल की ओर से बताया गया, “15 लोगों को लोक नायक अस्पताल लाया गया है, जिसमें से 8 लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. तीन लोगों की हालत गंभीर बताया जा रहा है. एक की हालत स्थिर है.”
3. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “मैं गुरुद्वारे में था, जब मैंने एक तेज आवाज सुनी। आवाज इतनी तेज थी कि हम समझ ही नहीं पाए कि यह किस चीज की थी। विस्फोट के कारण आसपास खड़े कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए।”
4. लाल किले को जोड़ने वाली सभी सड़कों को बंद किया गया और मेट्रो स्टेशन भी बंद किया गया। वहीं केंद्रीय जांच एजेंसियां एनआईए और एनएसजी की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।
5. लाल किले को जोड़ने वाली सभी सड़कों को बंद किया गया और मेट्रो स्टेशन भी बंद किया गया। वहीं केंद्रीय जांच एजेंसियां एनआईए और एनएसजी की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और आईबी चीफ से बातकर घटना को लेकर जानकारी ली।
6. लाल किले के पास धमाके के बाद पूरे दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत की राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बताया, कार में धमाका हुआ था। हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। 6:52 बजे धमाके की कॉल मिली।”
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर इस धमाके के बारे में जानकारी ली। लाल किले को जोड़ने वाली सभी सड़कों को बंद किया गया और मेट्रो स्टेशन भी बंद किया गया।
8. लाल किला क्षेत्र दिल्ली के सबसे ज्यादा व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है. शाम के समय इस इलाके में अच्छी खासी भीड़ होती है। शाम के समय स्थानीय बाजार गुलजार होते हैं। बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने भी पहुंचते हैं।





