जीएसएसन मोशन पिक्चर्स एल एल पी ने शुरू किया मनु कृष्णा व अर्पणा मलिक के साथ “प्रोडक्शन नंबर 01” शूटिंग लखनऊ में

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ भोजपुरी फीचर फिल्म प्रोडक्शन नंबर 01 ‘ की शुटिंग मुहूर्त करके शुरू कर दिया गया है। जिसका निर्माण जी एस एसन मोशन पिक्चर्स एल एल पी के बैनर तले की जा रही है। इस फिल्म का लेखक सभा वर्मा व निर्देशन दीपक शंकर सिंह कर रहे हैं वहीं सहायक निर्देशक के रूप ज्ञानेश शुक्ल व अजय श्रीवास है। इस फिल्म में द
मनु कृष्णा व अर्पणा मलिक मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म के निर्माता ज्ञानेश मिश्रा व नीलमा त्रिपाठी है म्यूजिक डायरेक्टर साजन मिश्रा है, वहीं इस फिल्म छायांकन अयूब अली खान,नृत्य निर्देशक के रूप में सोनू प्रीतम और कला अजय श्याम तिवारी है। एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर मनोज कुमार पाण्डेय कर रहे हैं।
वहीं अन्य कलाकारों की बात करें तो मनु कृष्णा , अर्पणा मलिक, अजय सूर्यवंशी के साथ सोनिया मिश्रा, नीलम पाण्डेय, काजल श्रीवास्तव, राजेश तोमर , बबलू खान, बेबी स्वधा मिश्रा, बेबी स्वरा मिश्रा वैभव राय साहित स्थानीय कलाकार भी काम कर रहे हैं पी आर ओ अरविन्द मौर्या है । फिल्म पूरी तरह से जबरदस्त फैमिली ड्रामा के साथ एक बेहतरीन कहानी दिखाने को मिलेंगी। इस फिल्म के निर्देशक बातचीत के दौरान के बताया की अभी टाईटल को पब्लिकी नहीं किया गया है। बहुत जल्द टाईटल के साथ फर्स्ट लुक जारी किया जायेगा।
वही और बताये कि जिस तरह भोजपुरी धीरे धीरे अपनी पहचान होती जा रही है। इसलिए हमारी यही प्रयास है कि यह फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म के हर डिपार्टमेंट का कार्य हर प्रकार से इतना शानदार हो की यह फिल्म पैन इंडिया में अपना स्थान बना सकें जिससे भोजपुरी सिनेमा को एक दिशा प्रदान किया जा सके और भोजपुरी में भी अच्छी फिल्में बनाए का प्रयास सफल हो सके।





