बुनकरों के लिए बड़ी राहत: निर्बाध बिजली और योजनाओं का पूरा लाभ दिलाएगी सरकार: राकेश सचान

खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने बुनकरों को आश्वस्त किया कि सरकार हर संभव प्रयास करेगी कि बुनकरों को निर्बाध बिजली आपूर्ति और योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। उनकी समस्याओं और सुझावों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा। सरकार बुनकरों के हितों की रक्षा के लिए गंभीर है और उनके कल्याण, उत्पादन बढ़ाने तथा रोजगार सृजन के लिए योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।
खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री,सोमवार को अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम चुनकर विद्युत फ्लैट रेट योजना के अंतर्गत आ रही समस्याओं, सुझावों और उनके समाधान को लेकर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सभागार में बैठक में संबोधित कर रहे थे। बैठक में वाराणसी, मऊ, गोरखपुर और मेरठ क्षेत्र के पावरलूम बुनकर प्रतिनिधियों ने योजना के क्रियान्वयन में आ रही व्यावहारिक कठिनाइयों को सामने रखा। बुनकरों ने फ्लैट रेट निर्धारण, बिलिंग प्रक्रिया और तकनीकी समस्याओं को लेकर अपनी बात रखते हुए इनके शीघ्र समाधान की मांग की। साथ ही योजना को और सरल व प्रभावी बनाने के लिए ठोस सुझाव भी प्रस्तुत किए गए।



