Magh Mela 2026: श्रद्धालुओं के लिए होगी दोपहिया वाहन सेवा, मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन…

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले 2026 में माघ मेले को लेकर में श्रद्धालुओं को प्वाइंट टू प्वाइंट मोबिलिटी उपलब्ध कराने के लिए मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए हैं। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिस तरह महाकुंभ में लोगो को टू व्हीलर गाड़िया लोगो से मनमानी तरीके से अवैध पैसे लिए जा रहे थे उसको देखते हुए इस बार माघ मेले में श्रद्धालुओं को जनपद के विभिन्न पिकअप प्वाइंट से मेला क्षेत्र की निकटतम पार्किंग तक पहुंचाने हेतु टू व्हीलर्स की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
जिसके लिए मेला प्रशासन ने इस बार टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से ओला, ऊबर एवं रैपिडो जैसी कंपनियों को आबद्ध करते हुए उनसे किलोमीटर के आधार पर किराया चार्ट बनवाएगा। यह सुविधा 1 जनवरी 2026 से 15 फरवरी 2026 के बीच सिर्फ नॉन पीक डेज पर उपलब्ध रहेगी। जिससे कि बाहर से आने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो सके और वो आसानी से गंगा स्नान कर के अपने गंतव्य को सकुशल जा सके। क्योंकि2025 लगे महाकुंभ में अन्य प्रदेशों की टू व्हीलर गाड़िया प्रयागराज में श्रद्धालुओं से अवैध पैसे लेकर उनको उनके गन्तव्य तक पहुँचा रहे थे और उससे उन लोगो की मोटी कमाई हो रही थी जिसको देखते हुए इस बार जिला प्रशासन ने ओला ऊबर रैपीडो जैसी कंपनियों के साथ टेंडर प्रक्रिया शुरू कर रही हैं।



