सोसल मिडिया पर चर्चे में हैँ राहुल शर्मा और मेघा श्री की भोजपुरी फिल्म “मांग भरो सजना”
सिनेमा घरों में दिखा राहुल शर्मा व मेघा श्री का जलवा, दर्शकों के साथ ली फोटो

भोजपुरी फिल्म “मांग भरो सजना का भव्य प्रमोशन के साथ में ऑल इड़िया सिनेमा घरों में रिलीज 14 नवम्बर को किया गया था | फ़िल्म को सिनेमा घरों में अच्छा रेस्पॉस मिल रहा हैँ आज चौथा दिन भी भोजपुरी दर्शकों से आशीर्वाद भरपूर दे रहे हैँ | फिल्म के निर्देशक व मुख्य स्टार कास्ट राहुल शर्मा और मेघाश्री फिल्म के प्रमोशन के सिनेमा घरों तक पहुंच रहे । जिन्हे देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही हैँ । फिल्म बाबा मिशन पिक्चर्स के बैनर तले निर्माण किया गया है फिल्मप्रेमियों में इसे लेकर खास उत्सुकता देखी जा रही।
प्रीमियर के दौरान अभिनेता राहुल शर्मा ने फिल्मों में अश्लीलता को लेकर चल रही चर्चाओं पर अपनी स्पष्ट रखी । उन्होंने कहा कि एल्बम के गाने के वजह भोजपुरी सिनेमा को अक्सर गलत तरीके से वल्गर बताया जाता रहा है, आज कल भोजपुरी सिनेमा बहुत अच्छी बनाई जाती जबकि हर फिल्म इंडस्ट्री में अच्छे और खराब दोनों तरह के कंटेंट बनते हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अब दर्शकों को अपनी सोच बदलने की ज़रूरत है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और एल्बम इंडस्ट्री दोनों अलग-अलग हैं। पूरी भोजपुरी सिनेमा को वल्गर कहना गलत है।” मेरी फ़िल्म आप लोग डॉलिंग, राजाराम देखे ही होंगे. उन्होंने कहा कि भोजपुरी सिनेमा को अक्सर गलत धारणा में देखा जाता है, जबकि यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक और साफ-सुथरी कहानी पर आधारित है। राहुल ने जोर देते हुए कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और एल्बम इंडस्ट्री दोनों अलग हैं, इसलिए पूरे भोजपुरी इंडस्ट्री को वल्गर कहना उचित नहीं है।
फिल्म की अभिनेत्री मेघाश्री ने भी कहा कि यह फिल्म अपने परिवार के साथ देखने योग्य है और इसमें मनोरंजन के साथ-साथ एक मजबूत सामाजिक मुद्दा है। उन्होंने दर्शकों से कहा फिल्म देखकर भोजपुरी सिनेमा की बदलती दिशा को महसूस करें।

फिल्म मांग भरो सजना के निर्देशक राकेश त्रिपाठी ने कहा कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की बदलती दिशा उन्होंने बताया कि कहानी, संवाद और प्रस्तुति—सब कुछ परिवार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। मै ने आज तक लगभग 300 से अधिक भोजपुरी फिल्मों को लिखा हूँ| लेकिन सभी फिल्म के कहानी कुछ ना कुछ मैसेज जरूर दी हैँ | राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा,भोजपुरी एल्बम के गाने के वज़ह से अक्सर अनावश्यक रूप से बदनाम किया जाता है।
फ़िल्म कलाकार की बात करें तो राहुल शर्मा, मेघाश्री, कुणाल सिंह, देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनीत विशाल, मोना राय, कादिर शेख, आयुषी यादव, प्रकाश जैस, संभू राना, रवि तिवारी, रवि शेखर सिन्हा, के. के. गोस्वामी, संजना वर्मा, डॉली गुप्ता, सशि मिश्रा, पूजा हैं। इस फ़िल्म की कथा, पटकथा व संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है। छायांकन महेश वेंकट ने किया है। गीतकार आशुतोष तिवारी, शेख मधुर, धरम हिंदुस्तानी लिखे हैँ संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत से सजाया है। सिंगर विजय चौहान, शिल्पी राज, साजन मिश्रा, सुगम सिंह, संध्या सरगम, ज्योति शर्मा ने गया हैं। कला विजय श्रीवास्तव, मारधाड़ दिलीप यादव, बैकग्राउंड म्यूजिक बी.एम.वी., नृत्य रिक्की गुप्ता, संकलन कोमल वर्मा, वेशभूषा बादशाह खान का है। पब्लिसिटी डिजाइनर नरसू, पीआरओ अरविन्द मौर्या हैं। विजुअल प्रमोशन विकास पवार, कलरिस्ट हेमंत थापा, पोस्ट प्रोडक्शन लैब ऑडियो लैब, मिक्सिंग इंजीनियर धीरज पुजारी (मुन्ना), वीएफएक्स रितेश दफ्तरी, सह-निर्देशक रवि तिवारी, सहायक निर्देशक कुलदीप मिश्रा, सोनू, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर & प्रोजेक्ट हेड गौरव पटेल, प्रोडक्शन मैनेजर ऋषि श्रीवास्तव, लाइन प्रोड्यूसर रिजवान खान हैं।





