केशव मौर्य ने गांधी परिवार पर साधा निशाना, कहा- खुद को ‘तीसमार खां’ समझते हैं राहुल गांधी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुये कहा कि दुनिया भर में भारत को सरेआम बदनाम करने के बाद स्वदेश लौटने वाले कांग्रेस सांसद अपने आप को बहुत बड़ा ‘तीसमार खां’ समझते हैं।
केशव मौर्य ने गुरुवार को एक्स पर लिखा ” नेहरू-गांधी परिवार की विरासत और पांच बार के सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की राजनीति में गिरावट अब पराकाष्ठा पर पहुंच चुकी है। उनको न अपनी वाणी पर लगाम है और न ही अपने व्यवहार पर।” उन्होंने कहा, “यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए उन्होंने जिस अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है, वह न केवल मा. प्रधानमंत्री जी, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का अपमान है।”
उपमुख्यमंत्री ने कहा “अति पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले, गरीब माँ के बेटे का सफल प्रधानमंत्री बनना गांधी परिवार को कभी सहन नहीं हुआ। यह उनके अहंकार और विकृत मानसिकता का परिचायक है। राहुल गांधी को यह बात गांठ बांध लेनी चाहिए कि देश और बिहार की जनता अपने प्रिय नेता मोदी का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।”



