
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर तीखी रस्साकशी देखने को मिल रही है। विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच सीटों के तालमेल को लेकर बातचीत जारी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सहमति नहीं बन पाई है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने कांग्रेस को 50 सीटों का प्रस्ताव दिया, लेकिन कांग्रेस 60 सीटों पर अड़ी हुई है। इतना ही नहीं, कांग्रेस ने RJD को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ, तो वह पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी।
पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है, लेकिन RJD और कांग्रेस के बीच गतिरोध बना हुआ है। RJD ने स्पष्ट कर दिया है कि वह 50 या उससे कम सीटों पर ही बातचीत करेगा, जबकि कांग्रेस कम से कम 60 सीटों की मांग कर रही है। यह विवाद अब दिल्ली तक पहुंच गया है, जहां तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के बीच मुलाकात की संभावना है ताकि इस मसले का हल निकाला जा सके।
लालू, राबड़ी और तेजस्वी दिल्ली जाएंगे
सीट बंटवारे पर चल रही खींचतान के बीच RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं। उन्हें “लैंड फॉर जॉब केस” में 13 अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है, जहां सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। तेजस्वी का यह दिल्ली दौरा केवल कानूनी कारणों से ही नहीं, बल्कि गठबंधन के राजनीतिक मसलों को सुलझाने के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
JMM का 15 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने भी बिहार में अपनी हिस्सेदारी की मांग को लेकर दबाव बढ़ा दिया है। JMM ने कहा है कि यदि 15 अक्टूबर तक सीट बंटवारा तय नहीं हुआ, तो वह अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी। पार्टी ने झारखंड की सीमा से सटे बिहार के 12 विधानसभा क्षेत्रों पर दावा ठोका है, जिनमें तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रूपौली, रामपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपैंती और चकाई शामिल हैं। JMM का तर्क है कि उसने झारखंड विधानसभा चुनाव में RJD को सात सीटें दी थीं, इसलिए बिहार में भी उसे उचित हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।
मुकेश सहनी की नाराजगी और मांगें
महागठबंधन की सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता मुकेश सहनी भी असंतुष्ट नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 14 नवंबर को वह ऐसी सरकार बनाएंगे, जो सभी वर्गों को सम्मान और अधिकार देगी। उनकी इस पोस्ट में महागठबंधन का जिक्र न होना राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। सूत्रों का कहना है कि सहनी ने 30 सीटों के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री पद की मांग रखी है, जिससे गठबंधन के नेतृत्व की चुनौतियां और बढ़ गई हैं।
कांग्रेस का दावा- गठबंधन अटूट है
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने रांची में दावा किया कि बिहार में महागठबंधन मजबूत है और RJD, कांग्रेस व JMM मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को “नाकारा और निकम्मा” करार दिया और आरोप लगाया कि बीजेपी जनता का ध्यान असल मुद्दों से हटाकर घुसपैठ जैसे मुद्दों पर ले जा रही है। वक्फ बिल पर भी खेड़ा ने कहा कि इस मुद्दे पर सभी पक्षों से विचार-विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लिया जाना चाहिए।





