अमेठीउत्तर प्रदेशलाइव टीवी

सेपियन स्कूल के वार्षिक सांस्कृ‌तिक कार्यक्रम में सितारों का महाकुम्भ।

 

शनिवार, 10 फरवरी 2024 को सेपियन सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, अमेठी में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस सांस्कृतिक संध्या में स्कूल के बच्चों ने जीवन के विविध रंगों को नृत्य, संगीत, नाटिका, एवं हाव भाव द्वारा ज्वलंत व्यक्तित्व, जीवन्त जीवन, एवं अद्‌भुत संसार के रूप में प्रस्तुत कर इस शाम को रंगीन बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय युद्धवीर सिंह, क्षेत्र सह सेवा प्रमुख उत्तर प्रदेश (पूर्ब), प्रकांड शिक्षा एवं समाजसेवी पंडित जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी जी पूर्व विधायक गौरीगंज एवं भाजपा नेता चन्द्र प्रकाश मिश्र मटियारी, ने मां सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया । विद्यालय के मार्गदर्शक गुलाब चन्द्र बरनवाल, अधिशाषी निदेशक सन्दीप जायसवाल , निदेशक दिलीप बरनवाल , प्रबन्धक कुशाग्र बरनवाल, प्राचार्य देवमणि उपाध्याय एवं सेन्टजेवियर ग्रुप के सम्मानित प्रबंधक एवं निदेशकगण भी मां सरस्वती को पुष्पगुच्छ अर्पित कर उद्‌घाटन समारोह में भाग लिए।
सांस्कृति कार्यक्रम का शुभारम्भ कक्षा नवम् एवं एकादश के विद्यार्थियों द्वारा ‘गणेश – सरस्वती बन्दना, नृत्य प्रस्तुत कर किया गया।
नर्सरी कक्षा के बच्चों ने ‘स्वागत नृत्य’ द्वारा अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया।

विद्यालय के प्राचार्य देवमणि उपाध्याय ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों एवं अभिभावकों का गर्मजोशी से स्वागत किया साथ ही विद्यालय की प्रगति एवं विद्यार्थियों द्वारा शैक्षणिक एवं पाठ्‌यसहगामी क्रिया कलाप के क्षेत्र में अर्जित नये नये कीर्तिमानों को प्रस्तुत कर विद्यालय परिवार की ओर से अभिभावकों को उनके बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु आश्वस्त किया ।

वर्ग के जी से द्वादश के छात्र छात्राओं द्वारा इस कार्यक्रम में नृत्य,संगीत द्वारा मनोरंजन के साथ-साथ सेव ट्री, सेव वाटर जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
सोशल नेटवर्किंग, मोबाइल एडिक्शन,एसिड अटैक, जैसे नृत्य नाटिका के माध्यम में सामाजिक कुरीतियों के प्रति दर्शकों को जागरुक किया। भारत स्काउट एवं गाइड के कैडेटों ने विद्यालय के आव्स्टिकल ग्राउंड में साहसिक कार्यों द्वारा अपने शौर्य का प्रदर्शन एवं मंच पर विभिन्न स्तर के पिरामिड बनाकर दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया।
विद्यार्थियों की विशेष आकर्षक प्रस्तुति- मां काली, प्रभु श्री राम आएंगे, एवं महादेव, नृत्य नाटिका पूरे परिवेश को भारतीय सनातन धर्म एवं भक्ति भावना से सरावोर कर दिया। बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध लगभग 2500 दर्शकों ने करतल ध्वनि से कार्यक्रम की सराहना की।
सेन्टजेवियर ग्रुप के डायरेक्टर महोदय ने अपने सम्बोधन में सेपियन‌ स्कूल, अमेठी द्वारा आयोजित इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम को अन्य विद्यालयों के लिए बेंचमार्क रखते हुए इसे अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रस्तुति बताया।
स्कूल के प्रबन्धक कुशाग्र बरनवाल, प्राचार्य देवमणि उपाध्याय, एवं नीरज रावत के कुशल मार्गदर्शन तथा विद्वान शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के अथक परिश्रम के साथ अभिभावकों के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम की यह शाम अपने सफलतम आयाम तक पहुंचकर सेपियन स्कूल, अमेठी के लिए एक और कीर्तिमान बनी।

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button