अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरबड़ी खबरराजनीतिलाइव टीवी

अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के प्रयास से दशकों से चली आ रही जनता की मांग अब होगी पूरी ।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के साथ ही साथ अमेठी सांसद श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में रेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी व ट्रेनों के ठहराव के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। जिस पर रेल मंत्री ने केंद्रीय मंत्री की मांगों पर यथाशीघ्र स्वीकृति एवं जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिया है। केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को संसदीय क्षेत्र के जिला मुख्यालय गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर 20503 व 20504 नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव के साथ ही गौरीगंज विधान सभा क्षेत्र के दादरा में मुसाफिरखाना से दादरा रोड़ पर बनी रेलवे क्रासिंग व जगदीशपुर के कोयलारा में लखनऊ से जगदीशपुर रेलवे लाइन पर कोयलारा रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण करवाने की मांग की है। वहीं अमेठी के बारामासी, बिराहिमपुर व रेभा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज अथवा अंडर पास बनाने के लिए कई दशकों से जनता की मांग चली आ रही थी जिस पर अभी तक किसी ने भी संज्ञान नहीं लिया। अब यहां के जनता की उम्मीद पूरी होने वाली है और यहां पर अंडर पास का निर्माण कराया जाएगा। यही नहीं गौरीगंज के काजीपट्टी, मुसाफिरखाना के जमुवारी, तिलोई के किशुनपुर केवई पूरे झंझरी, जगदीशपुर के सिंदुरवा व सलोन विधान सभा क्षेत्र के गांधीनगर छतोह मार्ग के रेलवे क्रासिंग पर भी अंडरपास का निर्माण करवाए जाने को लेकर पत्र सौंपा। दीदी ने रेल मंत्री से अमेठी रेलवे स्टेशन पर जन साधारण एक्सप्रेस व दुरग्याना एक्सप्रेस के ठहराव के साथ गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर भोपाल प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, उद्योग नगरी एक्सप्रेस, पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, दानापुर-आनंद बिहार जन साधारण एक्सप्रेस, यशवंतपुर-लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस व यशवंतपुर-लखनऊ सुपर फास्ट एक्सप्रेस के ठहराव के लिए कहा है। निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर इंद्रौर पटना एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, उदयपुर पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस, वाराणसी से इन्दौर एक्सप्रेस, अमृतसर से सियालदह एक्सप्रेस व मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन पर इन्दौर -पटना एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस, उदयपुर पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, पटना कोटा एक्सप्रेस के ठहराव के लिए पत्र रेल मंत्री को सौंपा। वहीं कोविड में बंद प्रतापगढ़-लखनऊ मेमो पैसेंजर का संचालन फिर से शुरू करवाने के लिए भी बात की है। ओवरब्रिज, अंडरपास बनने व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव से यहां के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। जिसका लाभ सभी को मिलेगा।

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button