अमेठीउत्तर प्रदेश

महर्षि शांडिल्य प्रशिक्षण संस्थान, गौरीगंज- अमेठी में आयोजित हुआ पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर।

महर्षि शांडिल्य प्रशिक्षण संस्थान, गौरीगंज- अमेठी में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद – अमेठी के तत्वाधान में आयोजित पंचदिवसीय बी० एड्० परिचयात्मक शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी पंडित  जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी “मनीषी” जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती सरला त्रिपाठी संरक्षक महोदया और विशिष्ट अतिथि लोकेश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भारतीय पत्रकार संघ, ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर इस समापन शिविर का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत ओम प्रकाश तिवारी, ने स्कार्फ वागेल पहनाकर और बैज अलंकरण कर सभी का वाणी के माध्यम से स्वागत उद्बोधन किया । तत्पश्चात सभी अतिथियों ने प्रशिक्षुओं के द्वारा बनाए टेंटों का निरीक्षण कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में समस्त टोलियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे – सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, भक्ति गीत, देश गीत, लोक गीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक, संदेशपरक नाटक कर अतिथियों का मन मोह लिया और आशीर्वाद के क्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान लोकेश त्रिपाठी ने स्काउट और गाइड के महत्व को बताया और सेवा भावना से ओतप्रोत रहते हुए सेवा करने के प्रति सभी को जागरूक किया । साथ ही कार्यक्रम के मुख्यतिथि पं0 जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी “मनीषी जी” ने कहा की स्काउटिंग एक स्वयंसेवी संगठन है जो युवाओं के भीतर शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक विकास में अपना योगदान देती है एवं युवाओं में आत्मविश्वास और अनुशासन में रहने की प्रेरणा देती है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय के प्राचार्या/संयोजक श्रीमती नीलम शांडिल्य जी ने अपना उद्बोधन में आए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि स्काउटिंग का प्रशिक्षण लोगों को सेवा और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहयोग प्रदान करता है और सभी को अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रेरित करता है । साथ ही सभी प्रशिक्षुओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया । पंचदिवसीय बी० एड्० परिचयात्मक शिविर में महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया और अंतिम दिवस में सभी को शिक्षित करने हेतु एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रशिक्षण एवं संचालन जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) शशांक यादव के द्वारा किया गया। शिविर में प्रशिक्षक के रूप में जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) श्रीमती रेणुका पांडेय व जिला ट्रेनिंग काउंसलर (स्काउट) मो0 शकील खान, सचिन शर्मा, सचिन विश्वकर्मा ट्रेनिंग काउंसलर, धनंजय तिवारी ने अपना पूर्ण योगदान देते हुए शिविर को सफल बनाया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के परिसर के समस्त अध्यापक श्रीमती पूनम त्रिपाठी विभागाध्यक्ष डी0एल0एड0 (बी0टी0सी0), श्रीमती विंदू यादव प्रवक्ता डी0एल0एड0, श्रीमती सीमा त्रिपाठी प्रवक्ता बी0ए0, सुश्री दिशा शुक्ला प्रवक्ता बी0ए0, दिलीप मिश्रा प्रवक्ता बी0एड0 विशेष सहयोगी के रूप में कार्यालय प्रभारी प्रमोद शुक्ला आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button