नवाब जफर मीर अब्दुल्लाह का निधन, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने जताया शोक

लखनऊ। लखनऊ के मशहूर नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला का मंगलवार को निधन हो गया। लम्बे समय से बीमार चल रहे नवाब मीर जाफर ने विवेकानंद अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री योगी ने नवाब जफर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

विधान परिषद सदस्य एवं उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने कहा कि नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह साहब के इंतेक़ाल की दुखद खबर मिली, अल्लाह उनको जन्नत में स्थान दें। साथ ही उनके घरवालों और चाहने वालों को ये ग़म सहने की ताक़त अता करे। उन्होंने आगे कहा कि नवाब जाफ़र जी लखनऊ के जाने माने और अमन पसंद और बड़े व्यावहारिक व्यक्ति थे। उन्होंने अपनी ज़िंदगी में समाजसेवा से जुड़े उत्कृष्ट कार्य किए। लखनऊ की तहज़ीब उनकी शख्सियत में झलकती थी। वे सदा हमारे दिलों में एक अच्छे इंसान बन कर ज़िंदा रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि शीश महल लखनऊ के नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह साहब का इंतकाल एक युग का अंत है। उन्होंने जाफर मीर अब्दुल्लाह को श्रद्धांजलि देते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, अवध की तहजीब, सकाफत व नवाबी विरासत एवं ऐश्वर्य के ध्वजवाहक और शीश महल लखनऊ के नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह साहब के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। आप लखनऊ से और लखनऊ आपसे अलहदा नहीं हो सकता। नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह साहब का निधन एक युग का अंत है। भावभीनी श्रद्धांजलि!

कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने ट्वीट कर शोक जताया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, लखनऊ की शान नवाब जाफर मीर अब्दुल्ला का इंतकाल हो गया है। यह लखनऊ की तहज़ीब के एक दौर के ख़त्म होने की ख़बर है। नवाब साहब चलता फिरता लखनऊ थे। वो लखनऊ की हर महफिल की जीनत थे, उनका का न रहना, एक पूरी रवायत का न रहना है। नवाब साहब को जन्नत में आला मकाम मिले, हम सब की तरफ से ताजियत।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *