कांग्रेस ने फिर खेला हिंदू कार्ड! कहा सरकार बनी तो चार धाम यात्रा के लिए बनाएंगे अलग विभाग
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए में 14 फरवरी को मतदान होना है और इससे पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर हमले तेज कर दिए हैं. वहीं कांग्रेस ने राज्य में फिर से हिंदू कार्ड को खेलकर जनता को लुभाने की कोशिश की है. असल में मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर कांग्रेस बैकफुट पर है और वह धर्म के मुद्दों को उठाकर बीजेपी पर जहां निशाना साध रही है वहीं वह नए नए वादे कर रही है. फिलहाल कांग्रेस ने दावा किया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद चार धाम चार काम की घोषणा को शत-प्रतिशत लागू किया जाएगा और नया विभाग बनाया जाएगा. इसके लिए कैबिनेट स्तर के मंत्री को नियुक्त किया जाएगा और हर साल प्रगति रिपोर्ट जनता के सामने रखी जाएगी.
विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले कांग्रेस ने आक्रामक प्रचार शुरू कर दिया है और सीधे तौर पर बीजेपी पर निशाना साध रही है. वहीं सोमवार को देहरादून में राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो गौरव वल्लभ ने एमपी के सीएम शिवराज सिंह के चारधाम को लेकर दिए गए बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि एमपी के सीएम ने उत्तराखंड के स्वाभिमान और चारधाम का अपमान किया है और राज्य के बीजेपी के नेताओं ने एक भी शब्द नहीं बोला. वल्लभ ने कहा कि 10 मार्च को बनने वाली सरकार के तहत उत्तराखंड में चार धाम चार काम का नया विभाग बनाया जाएगा और इस विभाग में अलग से कैबिनेट मंत्री होंगा. इसके साथ ही इस विभाग के सचिव वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होंगे
पांच लाख परिवारों को मिलेंगे सालाना 40 हजार रुपए
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में सरकार को इस साल ये बताया जाएगा कि कितने लोगों को रोजगार मिला और सालाना स्वास्थ्य सेवाओं का ब्योरा भी दिया जाएगा. इसके साथ ही पांच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपये देने की योजना राज्य में लागू होगी. वहीं पार्टी गैस सिलेंडर के दाम भी कम करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य की बीजेपी सरकार हर गांव और हर दरवाजे तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में नाकाम रही है और एम्स ऋषिकेश पर सीबीआई के छापे से साबित होता है कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं.
मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बैकफुट पर है कांग्रेस
दरअसल राज्य में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. क्योंकि बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने कहा है कि राज्य में चुनाव के बाद अगर पार्टी की सरकार बनती है तो वह मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएगी. वहीं कांग्रेस की पिछली सरकार में जुम्मे के दिन मुस्लिमों के लिए अवकाश किए जाने के बाद राज्य के पूर्व सीएम और चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत घिरे हुए हैं. लिहाजा पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरिद्वार में गंगा आरती कर हिंदू वोटर्स को साधने की कोशिश की थी.