अमेठीउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर

सपा प्रत्याशी के उतरने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला: राजा भैया

अमेठी: जनसत्ता दल के अध्यक्ष एवं कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने दावा किया कि समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी उतारने पर उनके चुनाव परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आए राजा भैया ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जनसत्ता दल के प्रत्याशी को क्षेत्र में उम्मीद से ज्यादा जन समर्थन मिल रहा है। जैसे-जैसे प्रत्याशियों के नाम सामने आ रहे हैं, उनकी पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रहा है।

अमेठी की अन्य तीन विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी नश्चिति नहीं है। आगे जब नाम आएगा तो अन्य प्रत्याशियों की भी घोषणा की जाएगी। पिछले लोकसभा चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन ना होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार हम को उम्मीद से ज्यादा समर्थन मिल रहा है। इससे अंदाज लगाया जा सकता है। हमको उम्मीद से ज्यादा सीटें विधानसभा चुनाव में मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है जिसे तुरंत ही दूर नहीं किया जा सकता है फिर भी मेरी सरकार बनती है तो नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा। जिले की गौरीगंज सीट से जनसत्ता दल ने नफीस चौधरी को प्रत्याशी बनाया है जिनके मुकाबले में सपा के राकेश प्रताप सिंह मैदान में हैं। राकेश प्रताप सिंह 2012 और 2017 के चुनाव में गौरीगंज में सपा का परचम लहराया है।

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button