अमेठी जिले के इन दो केंद्रों पर आगामी 7 मई को 569 परीक्षार्थी देंगे नीट परीक्षा।

अमेठी 4 मई 2023। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा अमेठी जनपद के दो परीक्षा केंद्रों पर 7 मई दिन रविवार को नीट यूजी परीक्षा आयोजित की जाएगी। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस सहित अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए एन टी ए द्वारा आयोजित होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट एग्जाम में बीस लाख से अधिक परिक्षार्थी सम्मलित होंगें। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा अमेठी जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमे कुल 569 परिक्षार्थी सम्मलित होंगें।एन टी ए ने सेपियन स्कूल रायपुर फुलवारी गौरीगंज रोड अमेठी में 353 तथा सरयू देवी सरस्वती विद्या मंदिर केशवनगर अमेठी में 216 परिक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। एन टी ए के सिटी कोआर्डिनेटर देवमणि उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा दोपहर दो बजे से प्रारंभ होकर पांच बजकर बीस मिनट पर समाप्त होगी, एक बजकर तीस मिनट के बाद किसी भी परिक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों का प्रवेश 11बजे से प्रारंभ हो जाएगा। परीक्षार्थी अपने साथ दो पासपोर्ट साइज का फोटो एवं भारत सरकार द्वारा जारी आईडी की मूल प्रति साथ में अवश्य लाएं, उसके बिना परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परिक्षार्थी परीक्षा से एक दिन पूर्व अपने परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।नीट यूजी परीक्षा के लिए इस बार रिकॉर्ड 20.87 लाख परिक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सभी परिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर मास्क वितरित किया जाएगा।