लखनऊ : खाने में नमक ज्यादा मिला तो खुद को गोली से उड़ाया

लखनऊ। खाने में नमक अधिक होने पर परिवार से विवाद करते हुए युवक ने खुद को अवैध तमंचा सीने पर सटाकर गोली से उड़ा लिया। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और लहुलुहान युवक को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांचते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना कैंट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नीलमथा के आदर्श नगर में गत शुक्रवार देर रात की है। कैंट कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि सेना से सेवानिवृत्त हुए उमाशंकर दुबे अपने परिवार के साथ आदर्श नगर में रहते हैं। तीन बेटों में से सबसे छोटा बेटा पूरन (23) नशे का आदी था। आए दिन शराब पीकर घर आता था और विवाद करता था।
शुक्रवार देर रात करीब 11.30 बजे भी पूरन शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और खाना मांगा। खाना खाने के दौरान उसने नमक ज्यादा होने की बात कहकर झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद परिवार वाले उसे छोड़कर कमरे से बाहर निकल आये। इसी बीच कमरे से गोली चलने की आवाज आई। परिजन कमरे में पहुंचे तो देखा कि पूरन तख्ते पर खून से लथपथ पड़ा था और उसने सीने में गोली लगी थी। आनन-फानन में ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे, पर अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई।
अवैध तमंचा कहां से आया, पुलिस कर रही जांच
इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पूरन अविवाहित और बेरोजगार था। वह आए दिन शराब के नशे में लोगों से मारपीट करता रहता था। हालांकि उसके पास अवैध तमंचा कहां से आया, इसके बारे में जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्रित किये हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।