महिला सम्मेलन में बोले कैलाश विजय वर्गीय- भाजपा ने सदैव महिला हितों व सम्मान की रक्षा की है
- सिराथू के बेटे व यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य को जिताने का महिलाओं ने लिया संकल्प
- महिला सम्मेलन में शामिल हुए भाजपा महासचिव कैलाश विजय वर्गीय
- भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों ने गिनाई महिलाओं के हितों व सम्मान वाली भाजपा सरकार की नीतियां
- बतौर विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य की धर्म पत्नी राजकुमारी मौजूद रही
सैयद ताहिर रिज़वी
सिराथू में माहौल लगातार भाजपा प्रत्याशी केशव मौर्य के पक्ष में जाता दिख रहा है। एक ओर जहां समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों का समर्थन लगातार बढ़ रहा है वहीं अन्य दल अपने वादों के सहारे चुनाव जीतने के तमाम हथकंडे अपना रहे हैं। लेकिन सिराथू की महिलाओं ने आज खुलकर कहाकि भाजपा राज में महिलाएं व बेटियां सुरक्षित हैं। इसलिए केशव के प़क्ष में सिराथू की महिलाएं जुट रही हैं।
महिला हितों का मुद्दा पूरे ज़ोर शोर से उठा
सिराथू के भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में आज महिला मोर्चे का सम्मेलन सिराथू की तस्वीर बहुत हद तक साफ भी कर गया। महिलाओं के सम्मान व हित में किए कार्यों की चर्चा हुई और उन्हें सरकारी योजना के तहत मिलने लाभ भी बताये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष नर्मदा चौरसिया रही। बतौर विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य की धर्म पत्नी राजकुमारी मौजूद रही। सिराथू स्थित केंद्रीय चुनाव दफ्तर मे महिला सम्मेलन कर भाजपा ने महिला हितों का मुद्दा पूरे ज़ोर शोर से उठा।
माहौल चुनावी है लिहाजा भाजपा नेताओ ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सम्मान मे किए गए कार्यो की खुलकर चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष नर्मदा चौरसिया रही। बतौर विशिष्ट अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य की धर्म पत्नी राजकुमारी मौजूद रही।
BJP सरकार में गरीब महिलाओं के लिए योजनाओं के खजाने का मुंह खोल दिया
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा अनीता त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन की सरकार मे महिला हितो को प्राथमिकता पर रख कर विकास का काम किया है। विशिष्ट अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री की पत्नी राजकुमारी ने कहा, भाजपा की सरकार में गांव गरीब की महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं के खजाने का मुंह खोल दिया था।
केशव मौर्य ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए
महिलाओं को उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य, जननी सुरक्षा, कन्या सुमंगला, सामूहिक विवाह योजना जैसी योजना से लाभान्वित कर उनका सम्मान बढ़ाया है। सिराथू की जनता के लिए उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
उन्होंने सड़क, पुल, और आवास की योजनाओ से जनता को लाभान्वित कर बेटे होने का फर्ज़ निभाया है। एक बार फिर वह सिराथू की जनता का आशीर्वाद चाहते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही क्षेत्रीय अध्यक्ष निर्मला चौरसिया ने कहा कि सिराथू की महिलाओ को विकास के लिए भाजपा का साथ देना होगा। क्योकि विकास का एक मात्र पर्याय बीजेपी ही है।
समाजवादी पार्टी पर चुनाव मे गड़बड़ी किया
सिराथू विधानसभा मे बुधवार को आयोजित महिला सम्मेलन मे शामिल होने पहुचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय ने समाजवादी पार्टी पर चुनाव मे गड़बड़ी का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि यूपी के 2 चरण के चुनाव मे जनता से सपा को नकार दिया है। जिसको देखते हुए सपाइयों ने चुनाव प्रभावित करने की कोशिश मे लग गए है। उन्हे भरोसा है कि केंद्र की मोदी सरकार, प्रदेश की योगी सरकार और चुनाव आयोग ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही करेगे। इस दौरान उन्होने राजनीति की परिभाषा बताते हुए कहा कि राजनीति मे सुचिता और ईमानदारी चाहिए होती है।
सपा के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया
प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट सिराथू मे महिला सम्मेलन में शिरकत करने बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय पहुचे। उन्होंने क्षेत्र की महिला मतदाताओं से प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के समर्थन मे वोट माँगा। महासचिव कैलाश विजय वर्गीय ने बताया, प्रदेश मे अब तक हुए 2 चरण के चुनाव मे जनता ने समाजवादी पार्टी को नकार दिया है। इस बौखलाहट मे सपा के लोगो ने हंगामा बवाल और हिंसा शुरू कर दी है। जिससे चुनाव प्रभावित करने के कोशिश शुरू कर दी।
चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेंगे
सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि राजनीति में हिसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्हे पूरा भरोसा है कि केंद्र प्रदेश व चुनाव आयोग ऐसे लोगो को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगे। महिला सम्मेलन मे भाजपा महासचिव कैलाश विजय वर्गीय सहित काशी प्रांत की महिला मोर्चा की क्षेत्र अध्यक्ष नर्मदा चौरसिया, डिप्टी सीएम केशव मौर्य की पत्नी राजकुमारी समेत अन्य जिला महिला कार्यकारिणी के पधाधिकारी मौजूद रहे।
इससे पहले मंगलवार को डिप्टी सीएम पत्नी ने गांव में घर घर जाकर महिलाओं से संपर्क किया उन्होंने कहा कि उनके पति और कौशांबी के बेटे केशव प्रसाद मौर्य आपसे एक बार फिर चुनाव मैदान में उतर कर आशीर्वाद चाहते हैं यदि आप उन्हें अपना बहुमूल्य मत रूपी आशीर्वाद देकर विधानसभा में भेजते हैं तो क्षेत्र के विकास के लिए वह रात दिन एक कर लोगों व गांव का विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। प्रदेश सरकार में उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया है इस लिहाज से यदि फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो वह पूरे मनोयोग से क्षेत्र के विकास के लिए जी जान लगा देंगे।