बरेली में अखिलेश पर बरसे अमित शाह, बोले-‘बीजेपी जात-पात देखे बिना हर एक व्यक्ति का विकास करती है’
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 55 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इससे पहले सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. इसी क्रम में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बरेली की जनसभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि अखिलेश के राज में कभी यूपी के गरीबों का भला नहीं हुआ. अखिलेश ने कोरोना वैक्सीन का विरोध किया और खुद चुपके से वैक्सीन लगवा ली.
अमित शाह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से माफियाओं को चुन-चुन कर साफ करने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. ये जो परिवर्तन आया है वो सपा, बसपा नहीं ला सकते हैं. अमित शाह ने कहा, बीजेपी ने हर गरीब को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त कराने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना कार्ड बनाया, जिससे हर गरीब परिवार अपना इलाज करवा सकता है. मैं पूछना चाहता हूं नाम तो समाजवादी पार्टी रखा है अखिलेश बाबू, लेकिन आपके शासन में गरीबों को ये सुविधा क्यों नहीं मिली थी?
योगी ने किया चुन-चुनकर माफियाओं का सफाया
अमित शाह ने आगे कहा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से माफियाओं को चुन-चुन कर साफ करने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. ये जो परिवर्तन आया है वो सपा, बसपा नहीं ला सकते हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी जात-पात देखे बिना हर एक व्यक्ति का विकास करती है. नरेंद्र मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों के लिए ढेर सारी योजनाएं भेजीं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन योजनाओं को आप तक पहुचांने का काम किया.
बीजेपी ही है जो माफियाओं को जेल भेजती है
गृह मंत्री ने आगे कहा, उत्तर प्रदेश के तीन बड़े माफिया नाम है- आजम खां, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी. अब ये तीनों जेल में है. गलती से भी सपा की सरकार बनी तो ये तीनों जेल में रहेंगे क्या. ये बीजेपी ही है जो माफियाओं को जेल भेजती है. अमित शाह ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बाद भी अर्थव्यवस्था में छठें नंबर पर था, आज योगी की सरकार ने अर्थव्यवस्था को दूसरे नंबर पर लाया है.