अमेठी में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
लोकेश त्रिपाठी – मृत्यु ही ध्रुव सत्य है बाकी सब मिथ्या किसी को भी नहीं पता किस उसका काल उसके सामने आ जाए उस की जीवन लीला समाप्त हो जाए। ऐसा ही मामला अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सहजीपुर रेलवे क्रासिंग पर देखने को मिला जहां पर रौनाही फैजाबाद के रहने वाले शिव वरदान सिंह अपनी पत्नी यशोदा देवी उम्र लगभग 62 वर्ष को बाइक पर बैठा कर अपने ससुराल गौराडाँड़ थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ जा रहे थे। तभी रेलवे क्रॉसिंग के पहले बने ब्रेकर को जब वह क्रॉस कर रहे थे। तभी ब्रेकर पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई । जिसके चलते बाइक पर सवार उनकी पत्नी यशोदा देवी सड़क पर गिर पड़ी तभी पीछे से आ रही गैस सिलेंडर लदी ट्रक यशोदा देवी के सर के ऊपर से गुजर गई। जिससे मौके पर यशोदा देवी के शरीर से उनका सर गायब हो गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसने भी यह हादसा देखा सबकी रूह कांप उठी। ट्रक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया । आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने डायल 112 को फोन किया मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए कार्यवाही शुरू कर दी । वहीं पर यशोदा देवी के भाई शिव कुमार सिंह ने बताया कि यह मेरी बहन है। यह मेरे जीजा के साथ घर आ रही थी। पता नहीं कैसे उसका एक्सीडेंट हो गया ? इतना बुरा एक्सीडेंट हुआ है कि इनका सर ही गायब है। दुर्घटना को 1 घंटे से अधिक हो गया प्रशासन कोई भी हमारा सहयोग नहीं कर रहा है । लाश रोड पर पड़ी हुई है सब लोग तमाशबीन बनकर देख रहे हैं । कोई हमारी मदद करने वाला है । अगर मेरी बात योगी सरकार तक पहुंचे तो मैं उनसे अपील करता हूं कि शासन-प्रशासन के अपने नुमाइंदों से इस घटना को देखा जाए और हमारी मदद की जाए। हम बेसहारा लोग हैं । यहां पर कोई पुलिस वाला नहीं आया बल्कि 100 नंबर के सिपाही मौजूद हैं। मैं यहां के कप्तान यहां के पुलिस विभाग के थानाध्यक्ष तथा जिलाधिकारी से मैं अपील करता हूं कि वह मौके पर हमारी स्थिति को देखें । इस समय हम बहुत गंभीर स्थिति में हैं। यह गौराडाँण हमारे घर जा रहे थे यह लोग फैजाबाद के रहने वाले हैं।