फरीदकोट में कांग्रेस पर जमकर बरसे राजनाथ सिंह, बोले-शराब माफियाओं का पक्ष ले रही है पार्टी, AAP पर भी साधा निशाना
आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने कहा कि आप (AAP) पार्टी ने दिल्ली की हर गली में शराब की दुकानें खोली हैं और पंजाब को नशे से मुक्त करने का वादा किया है? बीजेपी (BJP) राज्य से ड्रग्स और आतंक को खत्म करने के लिए काम करेगी. हमारी सरकार बनने के एक साल बाद आप यहां का परिणाम खुद देखेंगे. वहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कांग्रेस में अंदरूनी लड़ाई है.
पार्टी के लोग एक दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं. यदि मुख्यमंत्री के हाथ में नियंत्रण नहीं है तो वह पंजाब के लिए क्या विकास करेंगे? उनके एक सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के बजाय शराब माफियाओं का पक्ष ले रही है. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी फिर भी वे लोगों के साथ न्याय नहीं कर सके. पंजाब में किसानों ने देश को भोजन उपलब्ध कराने का काम किया है, वे लंबे समय से दुखी हैं. बीजेपी जनता और किसानों को न्याय देगी.
गांव बसा नहीं लुटेरे सक्रिय हो गए-राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री के बारे में विचार करता हूं तो मुझे लगता है की ऐसे मुख्यमंत्री हैं कि जिनका नियंत्रण अपनी ही सरकार पर नहीं है. कांग्रेस के मुख्यमंत्री की हालत वैसी है जैसे बिना सैनिकों वाला कोई सेनापति हो. ऐसा लगता है जैसा इनको किसी का समर्थन प्राप्त नहीं है. कांग्रेस आपस में ही लड़ रही है. गांव बसा नहीं लुटेरे सक्रिय हो गए हैं. यह हालत है कांग्रेस की.
बता दें कि सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस, बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल पर जमकर हमला बोला था. केजरीवाल ने कहा था कि इन्होंने पंजाब में पिछले 70 साल में कुछ नहीं किया. केजरीवाल ने आगे कहा कहा था कि AAP एकमात्र ईमानदार पार्टी है और हम (पंजाब में) एक ईमानदार सरकार बनाएंगे. बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को एक चरण में मतदान होना है.