UP Election: पुलिस ने चेकिंग के लिए गाड़ी रोकी तो भड़कीं मथुरा की BJP जिलाध्यक्ष, पुलिसकर्मी की वर्दी उतरवाने की दी धमकी
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के माहौल में चुनावी चर्चाएं तेज हो चुकी हैं. इसी क्रम में मथुरा भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जिलाध्यक्ष मधु शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में बीजेपी की जिला अध्यक्ष मधु शर्मा पुलिस (UP Police) पर दबंगई करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में वह पुलिसकर्मी की वर्दी उतरवाने की बात कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक मथुरा वृंदावन पागल बाबा मार्ग स्थित सो सैया अस्पताल के पास पुलिस ने रात में चेकिंग लगा रखी थी. तभी वहां से बीजेपी की जिला अध्यक्ष मधु शर्मा की गाड़ी गुजर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोका और चेकिंग करने की बात कही, जो सुनकर मधु शर्मा अपने आपे से बाहर हो गई और अपने जिलाध्यक्ष के रूप में आ गईं. वह तुरंत गाड़ी से बाहर आ गईं और पुलिस को धमकाने लगीं. जिस पुलिस कर्मी ने चेकिंग की बात कही थी उसी पुलिसकर्मी से उन्होंने कहा कि मैं तेरी वर्दी उतरवा दूंगी, जिसे पुलिसकर्मी चुपचाप सुनता रहा.
चुनाव के दौरान बढ़ी चेकिंग
उत्तर प्रदेश में चुनावों की घोषणा हो चुकी है और प्रदेश में आचार संहिता लागू है. सड़क मार्ग से किसी भी तरह की तस्करी या माहौल खराब करने की साजिश को रोकने के लिए पुलिस सख्त है. मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ने सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि के समय वाहनों की चेकिंग के लिए आदेश दिए हैं. इसी को लेकर पुलिसकर्मी हर वाहन की चेकिंग कर रहे थे.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में चुनावों की घोषणा की है. सात चरणों में चुनाव पूरे होंगे. पहले चरण में यूपी की 58 सीटों पर 10 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरे चरण का चुनाव 14 फरवरी को 55 सीटों पर होगा. दूसरे चरण में ही गोवा, पंजाब और उत्तराखंड की सभी सीटों पर मतदान होगा. 20 फरवरी को 59 सीटों पर तीसरे चरण का चुनाव होगा. 23 फरवरी को 60 सीटों पर चौथे चरण का चुनाव होगा. 27 फरवरी को 60 सीटों पर पांचवे चरण का चुनाव होगा. 3 मार्च को 57 सीटों पर छठे चरण का चुनाव होगा. 7 मार्च को 54 सीटों पर सातवें चरण का चुनाव होगा.