उत्तराखंड पुलिस ने शनिवार को यति नरसिंहानंद को महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है. यति नरसिंहानंद के खिलाफ 2-3 मामले दर्ज हैं, जिनमें से एक महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का भी है, जिसके चलते शनिवार को उनकी गिरफ्तारी की गई है. इस गिरफ्तारी के संबंध में हरिद्वार सिटी सीओ शेखर सुयाल ने मीडिया से बातचीत में बताया, “यति नरसिंहानंद को आज (शनिवार) महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से जुड़े एक मामले के संबंध में गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ 2-3 मामले दर्ज हैं.”
यति नरसिंहानंद (Narsinhanand) अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में वो हरिद्वार में हुई एक धर्म संसद को लेकर विवादों में घिरे थे. इस धर्म संसद में भी उन्होंने कई विवादित भाषण (Hate Speech) दिए थे. पुलिस ने मामले से जुड़े कई वीडियो सामने आने के बाद उन पर मामला दर्ज किया था. धर्म संसद (Dharam Sansad) में दिए गए भड़काऊ भाषण के चलते यति नरसिंहानंद के साथी और हाल ही में धर्म परिवर्तन कर मुसलमान से हिंदू बनने वाले वसीम रिजवी उर्फ जीतेंद्र त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.