
यूक्रेन और रूस (Russia-Ukraine Talks) के बीच जंग छिड़ी हुई है. इसमें अभी तक दोनों पक्षों को भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में यूक्रेन (Ukraine) ने कहा है कि वह रूस (Russia) के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है. दरअसल, राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) के सलाहकार मायखाइलो पोडोलियाक (Mykhailo Podoliak) ने कहा कि कीव के तटस्थ रहने को लेकर यूक्रेन रूस के साथ बातचीत करने को तैयार है. लेकिन उसे सुरक्षा गारंटी मिलनी चाहिए. यूक्रेन के प्रमुख शहरों पर रूस की सेना लगातार हमला कर रही है. इस वजह से पूरे देश में डर का माहौल है. चर्नोबल इलाके पर पहले ही रूस का कब्जा हो चुका है.