देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में तेज हवा के साथ आई बारिश प्रदूषण को अपने साथ बहाकर ले गई. वहीं, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) फिलहाल ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 93 दर्ज किया गया है. बता दें कि बारिश और तेज हवा के चलते मिली यह राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है. वहीं, वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसियों का पूर्वानुमान है आगामी दिनों में तापमान में गिरावट के साथ ही हवा की रफ्तार भी धीमी होगी. इसके चलते प्रदूषण के लेवल में भी इजाफा होने की शुरुआत होगी.
दरअसल, राजधानी के लोगों ने बीते नवंबर और दिसंबर महीने में बेहद प्रदूषित हवा में सांस ली है. इस दौरान मौसम के अलग-अलग कारकों के चलते लंबे समय तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 अंकों के ऊपर यानी बेहद खराब या गंभीर श्रेणी में बना हुआ था. फिलहाल बीते 3 दिनों में हुई मौसम की गतिविधि से एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी अच्छा खासा सुधार देखा गया है. वहीं, दिल्ली अब ग्रीन जोन में आ गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक बीते शनिवार के दिन दिल्ली का औसत AQI 91 अंक पर रहा. हालांकि इस लेवल की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है. ऐसे में दिल्ली के ज्यादातर निगरानी केंद्रों का AQI 100 अंक से नीचे रहा.
हवा की रफ्तार कम होने की वजह से AQI आई औसत श्रेणी में पहुंचा
बता दें कि वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व बारिश की बूंदों के साथ मिलकर धरती की सतह पर आ गए हैं, जिसके कारण वातावरण साफ हुआ और वायु गुणवत्ता के आंकड़ों में कमी दर्ज हुई. वहीं, बीते 24 घंटे में हवा में मौजूद PM 10 का स्तर 52 व PM 2.5 का स्तर 32 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड हुआ. खासतौर पर PM 10 का स्तर 100 से कम और PM 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर सुरक्षित माना जाता है. हालांकि आज से हवा की रफ्तार कम होने की वजह से AQI आई औसत श्रेणी में पहुंच सकता है.