करहल में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, हार देखकर सपा नेताओं ने खो दिया आपा, 10 मार्च से फिर चलेगा बुलडोजर
मैनपुरी के करहल में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि करहल विधानसभा क्षेत्र में हार को देखकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आपा खो दिया है. एसपी सिंह बघेल (केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार) पर हमला उनकी कायरता का उदाहरण है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आग कहा कि मैं यहां आपको आश्वासन देने आय़ा हूं कि मैंने बुलडोजर मरम्मत के लिए भेज दिए है. 10 मार्च के बाद जब ये फिर से प्रारंभ होंगे तो जिन लोगों में अभी ज्यादा गर्मी निकल रही है, ये गर्मी 10 मार्च के बाद अपने आप शांत हो जाएगी. हम उन सभी के लिए 10 मार्च के बाद बुलडोजर का उपयोग करेंगे जो पिछले साढ़े 4 साल से छिपे हुए थे लेकिन चुनाव के दौरान बाहर आए थे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं कल देख रहा था कि सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव ने नामांकन के लिए करहल आए थे तो उन्होंने कहा कि अब दोबारा सर्टिफिकेट लेने के लिए आऊंगा, लेकिन एसपी सिंह बघेल ने उनको 5वें दिन ही यहां आने पर मजबूर कर दिया. उनक स्थिति आसमान से टपके और खजूर में अटके वाली हो गई है.
राम मंदिर राष्ट्र मंदिर होगा
Leaders of Samajwadi Party have lost their temper by seeing ther imminent defeat in Karhal Assembly constituency. The attack on SP Singh Baghel (Union Minister & BJP candidate) is an example of their cowardliness: UP CM Yogi Adityanath in Karhal, Mainpuri pic.twitter.com/vmGIknFFKf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 18, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में हम लोग आए थे. हम लोगों ने कहा था रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. हम लोगों ने जो कहा वो किया, क्या ये काम सपा, बसपा या कांग्रेस करती? उन्होंने काह कि कोरोना काल ने पूरी दुनिया को रोक दिया लेकिन राम मंदिर का रास्ता नहीं रोक पाया. साल 2023 तक भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा और राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव स्वघोषित प्रत्याशी हैं. उन्होंने कहा कि सपा नेता टीका नहीं लगवा रहे थे, अगर टीका नहीं लगवाएंगे तो कोरोना कैसे पीछा छोड़ेगा. ये हमारे हितचिंतक नहीं हमारी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे.