69 साल की उम्र में देश के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर के बाद से फैन्स बुरी तरह से टूट गए हैं. वहीं, सिने जगत को भी गहरा सदमा लगा है. क्योंकि एक महीने के अंदर इंडस्ट्री ने दो महान हस्तियों को खो दिया. इससे पहले लिजेंड्री सिंगर भारत रत्न ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर का निधन हुआ था.
बता दें कि बप्पी दा जुदा अंदाज में अपनी लाइफ जीना पसंद करते थे, जो उनके फैन्स को काफी पसंद आता था. लेकिन उनके जाने के बाद से उनके चाहने वालों को गहरा धक्का लगा है. ट्विटर पर #BappiLahiri और #RIPBappiDa टॉप ट्रेंड कर रहा है. देश-दुनिया में मौजूद बप्पी दा के तमाम फैन्स लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि बप्पी लाहिड़ी ने मंगलवार रात करीब 11 बजे मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले साल वे कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन कुछ ही दिन बाद रिकवर भी हो गए थे. लेकिन बीते दो महीने से उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी. बप्पी दा के निधन से देश में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई उन्हें याद कर रहा है. सोशल मीडिया पर लोग बप्पी दा को अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
म्यूजिक इंडस्ट्री में बप्पी दा को ‘डिस्को किंग’ कहा जाता था. उनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी है. वह सिंगर के साथ-साथ कम्पोजर, राजनेता और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर भी थे. बप्पी लहरी भारतीय सिनेमा में डिस्को म्यूजिक को एक अलग अंदाज के साथ लेकर आए थे. उनके डिस्को डांसर, वारदात, नमक हलाल, शराबी, कमांडो जैसी फिल्मों में हिट ट्रैक्स थे जो आज भी फेमस हैं.