नहरों की मरम्मत, बड़े फाल्ट दूर कराने में जुटा विभाग
लखनऊ। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के प्रदेशस्तरीय दौरे से सक्रिय हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने विभागीय कार्यों पर जोर दिया हुआ है। सिंचाई विभाग बारिश के मौसम से पहले टूटी हुईं नहरों की मरम्मत कराने, बड़े फाल्ट को तत्काल मरम्मत कराने में जुटा है। सिंचाई विभाग के मुख्यालय में विभागाध्यक्ष एके सिंह के नेतृत्व में नहरों के साफ सफाई, मरम्मत को लेकर दिशा निर्देश दिये गये हैं। इसमें बारिश से पहले तमाम नहरों को दुरुस्त कराने को निर्देशित किया गया है। मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारियों की ओर से बहुत सारी नहरों की मरमम्त के प्रपोजल पहले से ही मुख्यालय में पड़े हुए हैं। जिस पर सुनवाई नहीं हो रही थी, हाल- फिलहाल विभागाध्यक्ष ने इसकी सुधि ली है।
बीते दिनों लखीमपुर जिले में एक बड़े डैम की मरम्मत की आवश्यकता पर पत्राचार किया गया था, जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई थी। फिलहाल अभी उस पर फैसला होना है। लखीमपुर में भी नहरों की मरम्मत कराने की आवश्यकता है। गोरखपुर, गोंडा में नहरों की मरम्मत की पहले से मांग रही है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को समय के सदुपयोग करने को लेकर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बहुत सारे निर्देश दिये हैं। इसके बाद विभागीय स्तर पर अधिकारियों की सक्रियता बनी है। बारिश से पहले नहरों को साफ कराने, मरम्मत कराने जैसे कार्यों को कराने की तैयारी की जा रही है। जून माह के अंतिम सप्ताह तक तमाम बिन्दुओं को लेकर एक फाइनल रिपोर्ट भी बनने की उम्मीद है।