अन्यउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बर

अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में मेडिकल कॉलेज और एम्स जैसी सेवाएं मुहैया कराने की कवायद।

क्षेत्रीय जिलों के सुप्रसिद्ध संजय गांधी अस्पताल अपने आधुनिक सुविधाओं एवं सेवाओं के लिए स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के कई जिलों के पर्यटकों के लिए वरदान है। संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज मुट्टू और निदेशक शर्मीला लाल चौधरी के कुशल निर्देशक में मुंशीगंज में स्थित संजय गांधी अस्पताल, निरंतर मेडिकल कॉलेज और एम्स असिस्टेंट काउंसिल ऑफ स्टाफ के लिए सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक 2 लाख से ज्यादा मरीज को जीवनदान दिया जा चुका है। इस समय संजय गांधी अस्पताल में आधुनिक सुविधा एवं संसाधन से सामान की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। जो बड़े एवं सुपरमार्केट के स्तर पर ही मिलनी संभव हैं। 350 बेड की क्षमता वाले अस्पताल में 209 बेड की व्यवस्था है। चार वेंटीलेटर के साथ 14 बेड, एमआईसीयू में 13 बेड, एनआईसीयू में 12 बेड, एसआईसीयू में सात बेड की सुविधा है। इसके अलावा हॉस्पिटल में मेडिसिन, जनरल सर्जरी, आर्थोपेडिक, ईएनटी, प्रसूति व महिला रोग, बाल चिकित्सा, डेंटल की 24 घंटे की क्लिनिकल तो कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, चर्म रोग विभाग की वीकली बिजनेस उपलब्ध हैं।
हॉस्पिटल में इलेक्ट्रानिक, वेंटीलेटर युक्त स्कॉलरशिप, एनआईसीयू, एएससीआईयू, ब्लड बैंक, वोक्सवैगन, रेडियोलॉजी, लेबर रूम, फियोथायरेपी, डाया बस्सी, सीटी स्कैन एवं डायरैक्टर सुविधा के साथ ही ऑक्सीजन के लिए पीएसए प्लांट एवं अध्ययन की भी व्यवस्था है। प्रतिदिन 600 से अधिक नए रोगी भर्ती हो रहे हैं। संजय गांधी अस्पताल में 300 यूनिट की क्षमता वाला ब्लड बैंक का संचालन हो रहा है। इस ब्लड बैंक से अस्पताल के अलावा प्रतिदिन 8 से 10 यूनिट अन्य क्षेत्र के अन्य विभागों में जाती है। अस्पताल की ओर से ब्लड बैंक की क्षमता 500 यूनिट से अधिक करने की कोशिश की जा रही है। जिसमें सभी उपकरण भी दिए गए हैं। यह आधुनिक ब्लड बैंक के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें ब्लड के साथ ही पासपोर्ट व प्लेटलेट आदि शामिल है, जिसे निकाल कर रोगी को उपलब्ध कराया जा रहा है। बाद में दोनों यूनिट का भी ऑपरेशन जल्द शुरू होगा। जो प्रोजेक्ट के लिए ग्लॉस प्रोविंस होता है। अपग्रेड पोर्टफोलियो, प्लेट स्टूडियो, पीआरबीसी आदि की व्यवस्था। मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल से संबद्ध एवं पैरा मेडिकल कॉलेज का संचालन हो रहा है। वर्तमान समय में करीब 1000 छात्र-छात्र अध्ययनरत हैं।

अस्पतालों में हैं विशेषज्ञ चिकित्सक
अस्पताल में अल्ट्रासोनकॉस्टिक डॉ. विकास कुमार शुक्ला, एनेस्थेटिस्ट, ऑर्थर सर्जन डॉ. चेतन तिवारी वी, जनरल सर्जन डॉ. मोहम्मद रजा, चेस्ट फिजीशियन डॉ. सिद्धार्थ अजय, कंसल्टेंट गाइनेकॉस्टिक डॉ. मीना शर्मा और डॉ. नौशीन खान, पैथियोपैथिक डॉ. साहिल रफी, ई.एन.टी. सर्जन डॉ. एना सिंह, डेंटिस्ट डॉ. एलिज़ायन कुमार विशेषज्ञ चिकित्सक हैं। इसके अलावा आयुर्वेदिक डॉ. संजय राजवंश और आर. जिसमें अन्य व विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

म्युचुअल मेडिसिन परामर्श शिविर का आयोजन

आठ नवंबर को ब्लॉक कॉलोनी धम्मोर रोड में स्त्री रोग एवं प्रसूति अभ्यर्थियों से संबद्ध चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। कार्य की जानकारी देते हुए बताया गया कि संजय गांधी अस्पताल के बारे में पूछे जाने पर अवधेश शर्मा ने बताया कि शिविर में मुफ्त परामर्श के साथ ही जरूरतमंदों को दी जाने वाली छूट शिविर में विशेष सुविधा कार्ड का वितरण भी किया जाएगा। कैंप को ले जाया गया है।

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button