अमेठीउत्तर प्रदेशस्वास्थ्य

इस समय पड़ रही भीषण गर्मी में लू से बचाव सम्बन्धी आमजन के लिए सामान्य जानकारी व सावधानियां।

अमेठी। 18 जून 2023 अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ए0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के द्वारा मौसम केन्द्र लखनऊ, भारत मौसम विज्ञान विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा जनपद में 17 जून 2023 से 19 जून 2023 तक लू चलने तथा मानसून के आने तक हीट वेव की सम्भावना के दृष्टिगत यल्लो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में गर्म हवाएं तीव्रता से चल रही है जिसके दृष्टिगत अति संवेदनशील समूहों जैसे बच्चों, वृद्धों, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों एवं श्रमिकों को विशेष रूप से लू से बचाव सम्बन्धी उपाय अथवा लू की स्थिति में ’’क्या करें व क्या न करें’’ के बारे में जागरूक किया जाना आवश्यक है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि लू प्रकोप एवं गर्म हवा से जनहानि के असर को कम करने के लिए और लू से होने वाली मौत की रोकथाम के लिए सावधानियॉ बरती चाहिए जैसे कि दोपहर में 12 से 4 बजे तक अनावश्यक रूप से धूप में बाहर ना निकले यदि अपरिहार्य कारणों से बाहर निकलना पड़ रहा है तो हल्के वस्त्र तथा सिर को ढक कर बाहर निकले आवश्यकतानुसार पानी की बोतल अवश्य साथ में रखें। छोटे बच्चों गर्भवती महिलाएं एवं बुजुर्ग व्यक्तियों को लू से बचाव करना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यह उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डाल सकता है। मानव जीवन के साथ-साथ पशु पक्षियों का जीवन भी उतना ही महत्वपूर्ण है इसलिए आम नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वह पशुओं के लिए साफ पीने के पानी का प्रबंध करें तथा पक्षियों के लिए दाना एवं पानी रखें। किसी भी तरह की बेचौनी, सिर दर्द या शरीर का तापमान बढ़ने पर निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें जहां पर हीट स्ट्रोक से बचाव हेतु आवश्यक सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जनपद में स्थित समस्त प्राइमरी/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालयों में ओ0आर0एस0 घोल, आवश्यक दवाएं, रोगियों के समुचित उपचार एवं ठंडे कमरे की व्यवस्था करने के साथ ही बाजारों, चौराहों व भीड़ वाले स्थानों पर छाया व पेयजल की व्यवस्था की जाय तथा लू से मवेशियों को भी बचाना अति आवश्यक है, इसके लिए जनपद में समस्त तालाब, पोखरों में पानी की समुचित व्यवस्था करने के साथ पशुशालाओं में छाया व पेयजल का उचित प्रबन्ध भी किया जाय। उन्होंने बताया कि लू-तापघात के लक्षण में शरीर का तापमान बढ़ना एवं पसीना न आना, सिरदर्द होना या सिर में भारीपन महसूस होना, त्वचा का सूखा एवं लाल होना, उल्टी, बेहोश व मांसपेशियों में ऐंठन होना आदि लक्षण हो सकते है, जो जानलेवा हो सकता है, इससे बचाव ही उपचार है। उन्होंने बताया कि लू-तापघात से प्रभावित होने पर प्राथमिक उपचार के अन्तर्गत व्यक्ति को ठंडे एवं छायादार स्थान पर ले जाये, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाये, जितना हो सके शरीरी से कपड़े निकाल दें, पंखे से शरीर पर हवा डालें, शरीर के ऊपर पानी से स्प्रे करें, गीले कपड़े या स्पंज रखें एवं व्यक्ति को पैर ऊपर रखकर सुला दें, अगर बेहोश न हो तो ठंडा पानी पिलायें। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण से प्राप्त निर्देशों के क्रम में लू प्रकोप से बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ जनपद में विद्यमान समस्त चिकित्सा केन्द्रों में लू से पीड़ित के उपचार के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।

Lokesh Tripathi

पूरा नाम - लोकेश कुमार त्रिपाठी शिक्षा - एम०ए०, बी०एड० पत्रकारिता अनुभव - 6 वर्ष जिला संवाददाता - लाइव टुडे एवम् न्यूज़ इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल एवं हिंदी दैनिक समाचारपत्र "कर्मक्षेत्र इंडिया" उद्देश्य - लोगों को सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना। "पत्रकारिता सिर्फ़ एक शौक" इच्छा - "ख़बरी अड्डा" के माध्यम से "कलम का सच्चा सिपाही" बनना।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button