गोदाम में लगी भीषण आग से 03 मोटरसाइकिलें समेत पचासों लाख का का सामान जला।।
सूचना के 2 घंटे बाद पहुंची दमकल।
एक तरफ जहां गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं भी शुरू हो गई है। वहीं दूसरी तरफ सरकार के द्वारा जगह-जगह पर स्थापित की गई फायर सर्विस की लापरवाही के चलते छोटी मोटी आग की घटनाएं भी भयावह रूप ले लेती है । जिसके कारण भयंकर नुकसान उठाना पड़ जाता है। जी हां ऐसा ही एक मामला अमेठी जनपद के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राजाफतेहपुर गांव से सामने आया है । जहां पर बाजार में स्थित डायमंड टेंट हाउस की गोदाम में सुबह के समय संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई । यह आग उस समय लगी जब लोग अपने घरों में सो रहे थे इसीलिए लोगों को तत्काल इसकी जानकारी नहीं हो पाई ।हालांकि लोगों के द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह आग लगभग सुबह 4:00 बजे के आसपास लगी है। लेकिन जब इस ने विकराल रूप धारण कर लिया तब लगभग 5:00 बजे लोगों को इसकी जानकारी हो पाई । तब तक आग अपना विकराल रूप धारण कर चुकी थी । उसकी लपटें ऊंची ऊंची उठ रही थी । स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने की कड़ी मशक्कत की गई और तत्काल फायर सर्विस को फोन भी किया गया । लेकिन लगभग 2 से ढाई घंटे के बाद दमकल मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों के द्वारा किसी तरह से आग पर काबू पा लिया गया था। इस भीषण अग्निकांड में 03 मोटरसाइकिल समेत टेंट हाउस का लगभग पचासों लाख का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है । ऐसे में यदि दमकल समय से पहुंच जाती तो निश्चित रूप से छति कम होती । आग लगने की सूचना पाते ही इलाके के लेखपाल मौके पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान का आकलन करने लगे। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।