नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को अमेठी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
लोकेश त्रिपाठी अमेठी – पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर जिले में अपराध तथा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में आज 19 दिसंबर 2020 को मुखबिर की सूचना पर अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर श्याम सुंदर अपने दो अन्य साथियों जिसमें उपनिरीक्षक साहब लाल तथा कांस्टेबल नरेंद्र कुमार के सहयोग से मुकदमा अपराध संख्या 543 2020 धारा 363, 366, 376 भारतीय दंड विधान 16/17 और 3/4 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त राजकुमार पुत्र रामनाथ मिश्र निवासी ग्राम-गोठवा कनू थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को बस स्टैंड अमेठी से सुबह लगभग 6:10 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली अमेठी के द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।