उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊसियासत-ए-यूपी

महाशिवरात्रि पर प्रियंका गांधी पहुंचीं शिव के दरबार, लाइन में लगकर किए दर्शन; श्रद्धालुओं संग खिंचवाई सेल्फी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के 5 चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं. ऐसे में राजनीतिक दलों में लगातार प्रतिस्पर्धा बनी हुई है. लगातार चुनाव प्रचार का दौर बना हुआ है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लखनऊ स्थित सिहारी शिव मंदिर में हाजिरी लगाने पहुंचीं. कांग्रेस महासचिव ने लाइन में लगकर दर्शन-पूजन किया. हर-हर महादेव की गूंज के साथ आस्था का सैलाब भी उमड़ता दिखाई दिया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने लाइन में ही प्रियंका के साथ सेल्फी खिंचवाई. इसके बाद वह जनसभाओं के लिए सिद्धार्थनगर रवाना हो गईं.

मंगलवार को शहर के मंदिरों में सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं. हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ सभी भक्त अपनी बारी का इंतजार करते रहे. शहर के मंदिरों को महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार शाम को ही सजा लिया गया था. मंदिरों में भगवान शिव का आकर्षक श्रृंगार किया गया.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया जलाभिषेक

प्रियंका ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सबसे पहले दरबार में मत्था टेका और पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक के साथ पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया. उन्होंने देश एवं प्रदेश के निवासियों के कल्याण की कामना की.

मेयर ने किया था शिवालयों का इंस्पेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दर्शन करने के बाद प्रियंका गांधी ने मंदिर के बाहर बच्चों से मुलाकात की. वह इन दिनों यूपी चुनाव के लिए प्रचार कर रही हैं. यहां से वह सिद्घार्थनगर में जनसभा के लिए रवाना हो गईं. बता दें, महाशिवरात्रि के मद्देनजर सोमवार को मेयर संयुक्ता भाटिया ने शिवालयों का इंस्पेक्शन कर इंतजामों का जायजा लिया था. मेयर ने उचित व्यवस्था के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिए थे.

यहां भी सजा भोले का दरबार

राजाजीपुरम सी ब्लाक मिनीएलआइजी स्थित श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में 12 ज्योर्तिलिंग व शिव परिवार बनाकर सामूहिक रुद्राभिषेक होगा. बाबा का पुष्पों से भव्य श्रृंगार व दोपहर में फलाहार के साथ भंडारा और शाम को भजन संध्या होगी. सआदतगंज लकडमंडी के श्री पर्वतनाथ शिव मंदिर, हसनगंज बावली स्थित टीन वाला शिवाला मंदिर, रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल स्थित श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक कर पुष्पों से भव्य श्रृंगार व भंडारा होगा. मंगलवार को रात 12 बजे तक भक्त दर्शन कर सकेंगे.

Ramanuj Bhatt

रामअनुज भट्ट तकरीबन 15 सालों से पत्रकारिता में हैं। इस दौरान आपने दैनिक जागरण, जनसंदेश, अमर उजाला, श्री न्यूज़, चैनल वन, रिपोर्टर 24X7 न्यूज़, लाइव टुडे जैसे सरीखे संस्थानों में छोटी-बड़ी जिम्मेदारियों के साथ ख़बरों को समझने/ कहने का सलीका सीखा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button