राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में हुआ नेत्र परीक्षण।
गनपत सहाय पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के छठा दिन आज।
सुल्तानपुर- गनपत सहाय पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के छठवें दिन सरस्वती वंदना और लक्ष्यगीत के बाद सनबीम आई हॉस्पिटल सुल्तानपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र गुप्ता ने अपने सहयोगी सचिन मौर्या के साथ सभी स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं का नेत्र परीक्षण किया। साथियों ने बताया कि नेत्र ईश्वर का अनमोल वरदान है इसी के माध्यम से हम संसार से परिचय पाते हैं। इसलिए हमें अपने नेत्रों की देखभाल करते रहना चाहिए तथा समय-समय पर अपने नेत्रों का परीक्षण कराते रहना चाहिए। बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर संध्या श्रीवास्तव उनके सहयोगी किरण, साधना आदि ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा की परिणति व्यवहार में होना चाहिए व्यवहारिक ज्ञान के अभाव में पुस्तक में स्थित विद्या काम नहीं आती । राष्ट्रीय सेवा योजना इसी सिद्धांत की विद्या को व्यवहार में बदलने की कला है दूसरे सत्र में स्वयं सेवको ने चयनित गांव मे जाकर ग्रामवासियो की समस्यायों को सुना एवं कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नीलम तिवारी ने अतिथियों का स्वागत डॉक्टर गीता त्रिपाठी ने तथा डॉ सुधा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।