मथुरा जेल: जानिए उस महिला फांसीघर के बारे में, जहां शबनम को फंदे से लटकाने की चल रही तैयारी
एक तरफ जहां अमरोहा की जिला अदालत में शबनम-सलीम केस में डेथ वारंट की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, वहीं दूसरी तरफ मथुरा जेल के महिला फांसीघर में तैयारी होने लगी है। यहां शबनम को फांसी दी जा सकती है। हालांकि इस संबंध में जेल प्रशासन को अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है, लेकिन बक्सर जेल से रस्सी का एस्टीमेट मांगा गया है।