मलाइका अरोड़ा ने शेयर की फोटो, बोलीं- हमारा बेबी 6 साल का हो गया…
नई दिल्ली : मलाइका अरोड़ा को अकसर अपने डॉगी कैस्पर के साथ देखा जा सकता है. कभी मलाइका घर में उसके साथ अपनी फोटो शेयर करती हैं तो कभी वह उसे वॉक कराती नजर आती हैं. इस मलाइका अरोड़ा का उनके पेट को लेकर प्यार अकसर देखा जा सकता है. अब मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है और उसमें अपने पेट कैस्पर के साथ नजर आ रही हैं. मलाइका अरोड़ाने इस फोटो के जरिये बताया है कि कैस्पर छह साल का हो गया है.
मलाइका अरोड़ाने कैस्पर का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया है और उसके लिए केक भी काटा है. इस तरह कैस्पर के साथ मलाइका अरोड़ा की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन फोटो को देखकर समझा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा कैस्पर को कितना प्यार करती हैं.