पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों से भारतीय जनता पार्टी का पुराना बैर है. भाजपा को किसानों की मांगे मान लेनी चाहिए. क्योंकि देश की जनता की भावनाएं किसानों के साथ हैं. जनता जानती है कि किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. भाजपा जितनी मदद अपने उद्योगपति मित्रों की कर रही है. उतनी किसानों की कभी नहीं की.
Related Posts
अखिलेश यादव ने कहा कि नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर पर सरकार चुप है. होटल, परिवहन, सेवा क्षेत्र, हॉस्पिटल सेक्टर कोरोना वायरस से अभी उबर नहीं पाए हैं. सरकार ने उनको कोई राहत नहीं दी. जबकि वह रोजगार का बड़ा सहारा बनते हैं. इसके साथ ही नौकरीपेशा लोग भी बहुत मायूस हैं. कोरोना संकट के समय वेतन भत्तों में कटौती की गई. उनकी हालत सुधारने के लिए बजट में कोई भी प्रावधान नहीं किया गया.
