”मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं को दिलाई गई शपथ।
लोकेश त्रिपाठी – अमेठी 16 दिसम्बर 2020,जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन को लेकर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी अमेठी अजय पाल सिंह ने बताया की महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण व सम्मान हेतु शारदीय नवरात्र से वासंतिक नवरात्र के मध्य ’’मिशन शक्ति’’ के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसके क्रम में आज दिनांक 16.12.2020 को जनपद के सभी विकास खंडों एवं ग्राम पंचायतों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, जिला बाल संरक्षण इकाई के माध्यम से विकास खंडों, आंगनवाड़ी केंद्रों पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बालिकाओं को शपथ दिलाई गई तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टीकरमाफी, राजकीय हाई स्कूल मंगरौली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जामो एवं श्री निषाद राज इंटर कॉलेज किटियांवा अमेठी में बालिकाओं को सूक्ष्म व्यायाम कराया गया तथा आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। उक्त अभियान में विद्यालय शिक्षिकाओ कॉलेज/स्कूलों में किशोर/किशोरियों में मानसिक स्वास्थ्य तथा मनोसामाजिक परामर्श के संबंध में जागरूक किया गया। बालक/बालिकाओं को विभिन्न प्रकार की हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1098 चाइल्ड लाइन, 1090 महिला हेल्पलाइन तथा 112 पुलिस सहायता के संबंध में जागरूक किया गया।