सुलतानपुर: नवयुवक मंगल दल ने किया पौधरोपण
भूपेंद्र सिंह
- पतंजलि योगपीठ का योग के साथ पौधरोपण पर जोर।
सुलतानपुर। पतंजलि योगपीठ के तत्वाधान में क्षेत्र के गांवो में पौधरोपण का कार्य चल रहा है। जिसके तहत लोगो को योग की निरोग काया के साथ पौधों के महत्त्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है। पतंजलि योगपीठ के जिला प्रचारक धीरेंद्र योगी के सानिध्य में हयातनगर गांव में नवयुवक मंगल दल के युवाओं और बच्चों ने गांव में सैकड़ो पौधों का पौध रोपण किया।
योगपीठ के मुख्य जिला प्रचारक ने युवाओ को योग से निरोग काया के साथ पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बिना हरे भरे पर्यावरण के निरोग काया की परिकल्पना सम्भव नही है। ऐसे में सभी लोग अपने आसपास पौधरोपण पर जोर दें। यही पौधे व निरन्तर योग ही महामारी से बचाव में सहायक होंगे। इस मौके पर केके शर्मा, अंशु शर्मा, दिनेश शर्मा, धीरेंद्र यादव, अमन, गुड्डू, लाल जी यादव, इंद्र कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।