मोतिगरपुर सीएचसी के चिकित्सक की जांच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, अड़तालीस घण्टे के लिए सील हुआ अस्पताल
भूपेंद्र सिंह
सुलतानपुर। सीएचसी मोतिगरपुर में तैनात एक चिकित्सक व उनके पुत्र समेत सीएचसी के बगल स्थित चाय के दुकानदार की एंटीजेन टेस्ट से हुई जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मोतिगरपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र को अगले अड़तालीस घण्टे के लिए सील कर दिया गया है।अस्पताल में एंटीजन जांच से शनिवार को डाक्टर के पॉजिटिव मिलने के बाद जब और जांच किया गया तो रविवार को जांच में दो और लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
जिससे देखते ही हड़कम्प मच गया। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सत्यदेव सिंह ने बताया कि जरूरी सावधानियां बरतते हुए अस्पताल को अड़तालीस घण्टे के लिए बंद कर दिया गया है। अस्पताल को सैनेटाइज कराते हुए और लोंगो की जांच कराई जा रही है, जिसमे लोग सावधानियां बरत रहे हैं।