अकोढ़ी तालाब में बरामद युवती के शव की हुई शिनाख्त, शीघ्र होगा हत्या का खुलासा
भूपेंद्र सिंह
सुलतानपुर। जिले के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव स्थित तालाब में मिली युवती के शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिवारीजनों ने कपड़े के आधार पर शव की पहचान की है। पुलिस ने बताया कि युवती की हत्या कर उसकी लाश को ठिकाने लगाया गया था। छानबीन में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं।
जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस हत्या का खुलासा कर सकती है।गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव में पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर लखैचा-खरसोमा मार्ग के किनारे 19 अगस्त को एक अज्ञात युवती का शव तालाब बरामद किया था। जिसकी शिनाख्त के लिये पुलिस पिछले दस दिनों से कड़ी मशक्कत कर रही थी।
एएसपी ग्रामीण शिव राज ने बताया कि मृतका की पहचान गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के खरसोमा डिहवा निवासिनी शिखा (22) पुत्री रामजग के रूप में हुई है। जो 17 अगस्त की शाम घर से अचानक गायब हुई थी। जानकारी देते हुये उन्होंने बताया कि युवती की गला दबाकर हत्या के बाद उसके शव को तालाब में फेंका गया था। संदिग्धों से पूछ-ताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।