पीलीभीत: 2 बच्चों सहित नदी में डूबी महिला, मौत से मचा कोहराम
पीलीभीत: जनपद से एक दिल-दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां तीन बच्चों के साथ शौच के लिए गई महिला जीवनदायिनी देवा नदी में डूब गई, जिसमें से दो बच्चे सहित महिला की मौत हो गई. सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच गया, जहां तीनों के शव को ढूंढा जा रहा है.
जनपद की जीवनदायिनी देवा नदी बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक परिवार के लिए काल बन गई. बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव करखेड़ा की रहने वाली सावित्री अपने 3 बच्चों के साथ नदी किनारे शौच के लिए गई थी. इस दौरान पानी के तेज बहाव के चलते चारों लोग नदी में बह गए.
इस दौरान 2 साल के बच्चे को बचा लिया गया. वहीं मां समेत प्रशांत और चंचल नाम के बच्चों की मौत हो गई. इस सनसनीखेज घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं परिवार का रो रोकर बुरा हाल है.
सूचना मिलते ही बीसलपुर तहसील प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां गोताखोरों की मदद से शवों को ढूंढा जा रहा है. गांव के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सावित्री नाम की महिला और उसके दो बच्चे नदी में डूब गए. फिलहाल उनके शव को ढूंढा जा रहा है.