लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना की शुरुआत की
लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में देश व प्रदेश का मान बढ़ाने वाले 19 खिलाड़ियों के घरों तक सड़कें बनवाने व मरम्मत कराए जाने की अभिनव योजना का शुभारम्भ किया. लोक निर्माण विभाग मुख्यालय सभागार में कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों के 19 खिलाड़ियों के घरों तक बनाई जाने वाली व मरम्मत किए जाने वाली सड़कों का शिलान्यास किया. सम्बन्धित खिलाड़ियों के जिलों में भी वेबिनार के जरिए कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें खिलाड़ी व अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भविष्य में इसी तरह खिलाड़ियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेगें. इस तरह के आयोजनों से खेलों के क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को प्रेरणा मिलेगी और उनका उत्साहवर्धन भी होगा. डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि अगले वर्ष खेल दिवस 29 अगस्त को इन बनाई जाने वाली सड़कों का लोकार्पण होगा और बहुत बड़ी संख्या में अन्य सड़कों का शिलान्यास भी किया जाएगा.
इन खिलाड़ियों के गांव की सड़कों का शिलान्यास
मथुरा के पवन कुमार शर्मा, आशीष गौतम (तलवार बाजी), जीतू गोला (एकल एवं युगल फेंसिंग प्रतियोगिता ),शामली के प्रवीन कुमार (क्रिकेटर), मेरठ के रवि कुमार(निशानेबाजी), बागपत के वरूण पहलवान (कुश्ती ), बागपत के ही कोमल शर्मा व कु. तन्या चैधरी (एथलेटिक्स), बागपत की सुश्री तनु राठी (बाॅलीबाल), गाजियाबाद की अकांक्षा बंसल (शूटिंग -एअर पिस्टल), बुलन्दशहर के अभिषेक सिंह (कबड्डी ), देवरिया के डॉ. आरपी सिंह (हाॅकी), बाराबंकी की सुश्री कविता यादव (क्रास कन्ट्रीदौड़- गोडल मेडेलिस्ट), मथुरा की वैदेही मिश्रा (जुनियर फेंसिंग प्रतियोगिता), बुलन्दशहर के भुवनेश्वर कुमार (क्रिकेटर), सतीश कुमार (बाॅक्सिंग) व शान्ति स्वरूप (एशियाई नौकायन), बागपत की छवि तोमर(बाॅलीबाल)हैं, जिनके गांव तक सड़क बनाई जाएंगी और जहां बनी हैं वहां सुदृढ़ीकरण कराया जायेगा.