मुख्तार अंसारी पर पहली कार्रवाई, मऊ में गिराया गया बूचड़खाना
मऊ: जिले में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर पहली कार्रवाई हुई. ग्रीन लैंड की जमीन पर बने अवैध बूचड़खाने को प्रशासन ने गिरा दिया है. अवैध बूचड़खाना शहर कोतवाली के थाना क्षेत्र के बंधा रोड पर बना था. मुख्तार गैंग पर जिला प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. मुख्तार अंसारी मऊ सदर से चौथी बार विधायक हैं.