एयरपोर्ट टैक्सी वे पर बस में लगी आग, क्रू मेंबरों ने बस से कूदकर बचाई जान
- एयरपोर्ट टैक्सी वे पर क्रू मेंबरों को ले जा रही बस में लगी आग
लखनऊ: राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार को रात करीब 9:00 बजे बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां क्रू मेंबर को लेकर जा रही इंडो थाई की बस में अचानक आग लग गई. आग लगने पर क्रू मेंबरों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई. आनन-फानन में पहुंची फायर ब्रिगेड की कई टीमों ने बस में लगी आग पर काबू पाया.
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर क्रू मेंबरों को ले जा रही बस में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एयरपोर्ट पर तैनात फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया. बस से कुछ ही दूरी पर कई हवाई जहाज भी खड़े थे. इस घटना से पूरे एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया.
समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. इंडो थाई की बस जो कि 8 क्रू मेंबरों को लेकर एयरपोर्ट परिसर के अंदर टैक्सी वे पर जा रही थी कि, अचानक उसमें आग लग गई. देखते देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, लेकिन एयरपोर्ट पर तैनात फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया.