पाली के पटीयानीव में महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
राजन बाजपेयी
पाली, हरदोई। जिला हरदोई के कस्बा पाली के मोहल्ला पटियानीम ने एक और कोरोना पॉजटिव निकला है। आपको बता दें एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव पहली ही आ चुकी है। जिसके बाद से पूरे मोहल्ले जो सील कर दिया गया। आज उसी मोहल्ले की एक महिला कोरोना पॉजटिव आई पाई गई है।
जिसकी पुष्टि चिकित्सा प्रभारी आनद शुक्ला ने की है। यह महिला मोहल्ले के ही तकरीबन 7 घरों में बर्तन धुलने का काम करती है। डाक्टर ने बताया जिन घरों में महिला काम करती है उन सभी की जांच करवाई जाएगी। वहीं लगातार पटियानीम में निकल रहे कोरोना मरीजों की संख्या ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।