सुलतानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला युवती का शव
भूपेंद्र सिंह
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सुलतानपुर। जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी गाँव मे बुधवार की सुबह गांव निवासी रमेश सिंह की 22 वर्षीय पुत्री शिवांगी सिंह का शव घर के अंदर कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकता देख परिजनों व ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। घर की महिलाओं के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के अन्य लोग इकठ्ठा हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची जयसिंहपुर पुलिस ने मृतक युवती शिवांगी (22) के शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लेते हुए परिजनों की मौजदूगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस बावत जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मौत के कारणों की स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।