बैंक मैनेजर, लैब टेक्नीशियन सहित तीन की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
पाली, हरदोई। कस्बा स्थित बैंक शाखा के प्रबंधक, पीएचसी के लैब टेक्नीशियन सहित तीन लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट आने के बाद एहतियातन बांस बल्ली लगाकर गली को सील किया गया है। बुधवार को पाली स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा के प्रबंधक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात लैब टेक्नीशियन सहित बेहटी गांव निवासी एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।
रिपोर्ट आने के बाद पाली कस्बे में एहतियातन बांस बल्लियाँ लगाकर गली को सील किया गया है। इससे पूर्व मंगलवार को पटियानीम मोहल्ला निवासी छुट्टी आए एक फौजी की रिपोर्ट कोरना पॉजिटिव आई जिसके बाद पटियानीम मोहल्ले को सील किया गया है। उपरोक्त सभी मामलों की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना मरीजों के आसपास के एरिये को सेनीटाइज कराने एवं घर-घर जांच कराए जाने की तैयारी है।