दो पक्षों में मारपीट में महिला समेत 10 घायल, 4 रेफर
भूपेंद्र सिंह
सुलतानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर कला गांव में मंगलवार को मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट में एक पक्ष से महिला समेत कुल 10 लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। जिसमे से 4 घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर कला गांव में मंगलवार को दिन में करीब 3 बजे मनीराम व अयोध्या के परिवारीजनों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि अयोध्या के पक्ष के लोगों ने मनीराम के परिवारीजनों को घर में घुसकर लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा। जिसमें मनीराम (45), राम सजन (32), किरन (17), सुशीला (30), विजय कुमार (20), सलतन्ती (70), सुमन (19), मंजू (18) व अजय (18) घायल हो गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मोतिगरपुर पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने स्थानीय थाने में अयोध्या व उनके पक्ष के लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि कहासुनी के दौरान दो पक्षों में मारपीट हुई है। घायलों का मेडिकल कराकर मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।