सड़क हादसे में घायल सेमरी के व्यापारी की हुई मौत, मचा कोहराम
भूपेंद्र सिंह
सुलतानपुर। जिले के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के देवरार भटमई गांव के पास मंगलवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने किराना व्यवसायी को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी सुमेरपुर निवासी किराना व्यवसायी गया प्रसाद कसौधन (55) पुत्र राम दास मंगलवार की रात करीब आठ बजे बाइक पर सामान लादकर सुलतानपुर से घर आ रहा था।
अभी वह गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के टांडा-बांदा हाइवे पर देवरार भटमई गांव के पास पहुंचा था तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में गया प्रसाद बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों की मदद से गया प्रसाद को गंभीर अवस्था में एंबुलेंस सेवा 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक की सेमरी चौकी के बगल किराने की दुकान है। व्यवसायी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।