लखनऊः प्रशिक्षण के बाद 15 नए आईपीएस अधिकारियों को मिली तैनाती
लखनऊः वर्ष 2016, 2017 और 2018 बैच के प्रशिक्षण प्राप्त आईपीएस अधिकारियों को तैनाती दी गई है. 25 अगस्त मंगलवार को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा पत्र जारी कर ट्रेनिंग पाए 15 आईपीएस अधिकारियों को तैनाती दी गई. सभी 15 नए आईपीएस अधिकारियों को सहायक पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है.
इन आईपीएस अधिकारियों को मिली प्रशिक्षण के बाद तैनाती
- निखिल पाठक को सहायक पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर के पद पर तैनाती दी गई है.
- आरती सिंह को सहायक पुलिस अधीक्षक मथुरा के पद पर तैनाती दी गई है.
- प्राची सिंह को सहायक पुलिस अधीक्षक लखनऊ के पद पर तैनाती की गई है.
- अभिषेक कुमार अग्रवाल को सहायक पुलिस अधीक्षक आगरा के पद पर तैनाती दी गई है.
- विकास कुमार को सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ के पद पर तैनाती दी गई है.
- सोमेंद्र मीना को सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज के पद पर तैनाती दी गई है.
- साद मियां खान को सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली के पद पर तैनाती दी गई है.
- पलाश बंसल को सहायक पुलिस अधीक्षक अयोध्या के पद पर तैनाती दी गई है.
- सूरज कुमार राय को सहायक पुलिस अधीक्षक मेरठ के पद पर तैनाती दी गई है.
- अभिमन्यु मांगलिक को सहायक पुलिस अधीक्षक वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई है.
- सैयद अली अब्बास को सहायक पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के पद पर तैनाती दी गई है.
- अंकिता शर्मा को सहायक पुलिस अधीक्षक गौतम बुध नगर के पद पर तैनाती दी गई है.
- राहुल भाटी को सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के पद पर तैनाती दी गई है.
- अनिल कुमार यादव को सहायक पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के पद पर तैनाती दी गई है.
- संतोष कुमार मीणा को सहायक पुलिस अधीक्षक वाराणसी के पद पर तैनाती दी गई है.